ETV Bharat / state

11 सदस्यीय दल अब कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से पीलूपुरा में करेगा मुलाकात - Colonel Kirori Singh Bainsla

गुर्जर समाज के पहले गुट का 11 सदस्यीय दल मंगलवार को पीलूपुरा में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात करेगा. पहले यह मुलाकात हिंडौन में होनी थी. 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कर्नल बैंसला से आंदोलन खत्म करने की अपील करेगा.

Colonel Kirori Singh Bainsla,  Another group reached to meet Colonel Bainsla
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 5:41 PM IST

पीलूपुरा (भरतपुर). गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बीच सरकार से वार्ता कर चुके गुट के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीलूपुरा में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात करेंगे. कर्नल बैंसला भी पीलूपुरा के लिए रवाना हो गए हैं. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से आंदोलन को खत्म करने की अपील करेंगे. इससे पहले इस गुट के सदस्यों ने बैठक की थी. बता दें, पहले यह मुलाकात हिंडौन में होनी थी.

हिंडौन रवाना हुए कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सरकार से वार्ता हो चुकी है. 14 बिंदुओं पर सहमति बन गई है तो फिर आंदोलन को खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कर्नल बैंसला को यदि किसी मांग पर आपत्ति है तो उन्हें सरकार से वार्ता करनी चाहिए. केवल आंदोलन करके आमजनता को परेशान नहीं करना चाहिए. कर्नल को आंदोलन खत्म करते हुए रेलवे ट्रैक और हाईवे को खाली करना चाहिए. वहीं, शेरगढ़ के सरपंच दीवान सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला केवल बेटे को राजनीतिक मंच देने के लिए सबकुछ कर रहे हैं. वे अपने बेटे को नेता बनाना चाहते हैं.

पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 'आग में झुलसता' रहा राजस्थान, मूकदर्शक बने रहे सियासतदान

आपको बता दें कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर समाज दो फाड़ हो चुका है. समाज का एक वर्ग 41 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के जरिए सरकार से वार्ता कर चुका है. इस वार्ता में दोनों पक्षों के बीच 14 बिंदुओं पर सहमति बन चुकी थी, लेकिन इस समझौते को बैंसला ने मानने से इनकार कर दिया. साथ ही समाज के समक्ष महापंचायत करते हुए बैंसला ने आंदोलन करने का निर्णय किया था. जिसके बाद से पीलूपुरा में गुर्जर आंदोलनकारी दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक को जाम करके बैठे हुए हैं.

पीलूपुरा (भरतपुर). गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बीच सरकार से वार्ता कर चुके गुट के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीलूपुरा में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात करेंगे. कर्नल बैंसला भी पीलूपुरा के लिए रवाना हो गए हैं. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से आंदोलन को खत्म करने की अपील करेंगे. इससे पहले इस गुट के सदस्यों ने बैठक की थी. बता दें, पहले यह मुलाकात हिंडौन में होनी थी.

हिंडौन रवाना हुए कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सरकार से वार्ता हो चुकी है. 14 बिंदुओं पर सहमति बन गई है तो फिर आंदोलन को खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कर्नल बैंसला को यदि किसी मांग पर आपत्ति है तो उन्हें सरकार से वार्ता करनी चाहिए. केवल आंदोलन करके आमजनता को परेशान नहीं करना चाहिए. कर्नल को आंदोलन खत्म करते हुए रेलवे ट्रैक और हाईवे को खाली करना चाहिए. वहीं, शेरगढ़ के सरपंच दीवान सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला केवल बेटे को राजनीतिक मंच देने के लिए सबकुछ कर रहे हैं. वे अपने बेटे को नेता बनाना चाहते हैं.

पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 'आग में झुलसता' रहा राजस्थान, मूकदर्शक बने रहे सियासतदान

आपको बता दें कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर समाज दो फाड़ हो चुका है. समाज का एक वर्ग 41 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के जरिए सरकार से वार्ता कर चुका है. इस वार्ता में दोनों पक्षों के बीच 14 बिंदुओं पर सहमति बन चुकी थी, लेकिन इस समझौते को बैंसला ने मानने से इनकार कर दिया. साथ ही समाज के समक्ष महापंचायत करते हुए बैंसला ने आंदोलन करने का निर्णय किया था. जिसके बाद से पीलूपुरा में गुर्जर आंदोलनकारी दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक को जाम करके बैठे हुए हैं.

Last Updated : Nov 3, 2020, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.