ETV Bharat / state

भरतपुर : डीग में फर्जी नेमप्लेट लगाकर बाइक चला रहे पांच आरोपी गिरफ्तार... - ETV bharat rajasthan news

डीग में बाइक पर फर्जी नेमप्लेट लगाकर चलाने के मामले में पुलिस (Five arrested for putting fake number plates on bike in dig) ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पांचो बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

Bike Name plate fraud case in Dig
डीग में बाइक पर फर्जी नेमप्लेट लगाने के मामला
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 3:16 PM IST

डीग. पुलिस ने शनिवार की देर शाम थाने के सामने से बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाने के (Bike Name plate fraud case in Dig) मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, बाइकों को भी जब्त कर लिया गया है. थानाधिकारी सीआई गणपत राम के अनुसार थाने के एएसआई प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में मय जाप्ता के नाकाबंदी और अवैध वाहनों की चेकिंग के दौरान थाने के सामने से 5 बाइक आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने उन्हें रुकवा कर बाइकों के कागजात मांगे, तो चालकों के पास ने किसी प्रकार के कागजात होने से मना कर दिया.

पुलिस ने राजकॉप ऐप के माध्यम से जानकारी ली तो बाइकों के नंबर मेल नहीं खा रहे थे. सभी बाइको पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते हुए पाए जाने पर पांचों को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें हरि (पुत्र रामचरण गुर्जर निवासी पान्होरी थाना सदर डीग), मोहन (पुत्र मोहर सिंह जाटव निवासी मुल्लाका थाना कामा), उदय सिंह (पुत्र मंगतू गुर्जर निवासी पसोपा थाना खोह), रामवीर (पुत्र लल्लू गुर्जर निवासी बंधा थाना खोह) और सौरभ (पुत्र ओम प्रकाश कोली निवासी कस्बा डीग) शामिल हैं. साथ ही 5 बाइकों को जब्त कर थाना सदर डीग पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

डीग. पुलिस ने शनिवार की देर शाम थाने के सामने से बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाने के (Bike Name plate fraud case in Dig) मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, बाइकों को भी जब्त कर लिया गया है. थानाधिकारी सीआई गणपत राम के अनुसार थाने के एएसआई प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में मय जाप्ता के नाकाबंदी और अवैध वाहनों की चेकिंग के दौरान थाने के सामने से 5 बाइक आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने उन्हें रुकवा कर बाइकों के कागजात मांगे, तो चालकों के पास ने किसी प्रकार के कागजात होने से मना कर दिया.

पुलिस ने राजकॉप ऐप के माध्यम से जानकारी ली तो बाइकों के नंबर मेल नहीं खा रहे थे. सभी बाइको पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते हुए पाए जाने पर पांचों को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें हरि (पुत्र रामचरण गुर्जर निवासी पान्होरी थाना सदर डीग), मोहन (पुत्र मोहर सिंह जाटव निवासी मुल्लाका थाना कामा), उदय सिंह (पुत्र मंगतू गुर्जर निवासी पसोपा थाना खोह), रामवीर (पुत्र लल्लू गुर्जर निवासी बंधा थाना खोह) और सौरभ (पुत्र ओम प्रकाश कोली निवासी कस्बा डीग) शामिल हैं. साथ ही 5 बाइकों को जब्त कर थाना सदर डीग पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें-मोबाइल मजिस्ट्रेट ने काटा चालान, फिर भी विधायक ने गाड़ी से नहीं हटाई नेमप्लेट...जानें क्यों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.