भरतपुर. राजस्थान के छह अलग-अलग जिलों की बैंकों में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन बदमाशों ने भरतपुर समेत करौली, सवाई माधोपुर, दौसा और टोंक जिलों की 6 बैंकों से 33 लाख से ज्यादा की लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार समेत बाइक जब्त की हैं.
डकैती की योजना बना रहे थे बदमाश : पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि वैर थाना क्षेत्र के जीवद गांव के पास कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना पर तुरंत दो टीमें गठित कर पुलिस को मौके पर भेजा और पांच बदमाशों को धर दबोचा. इनमें धौलपुर के बसेड़ी निवासी मोनू, दीपूदलाल उर्फ दीपक, गट्टे उर्फ सुखेंद्र, उदय उर्फ उदयभान और धौलपुर, बाड़ी निवासी चंदू उर्फ चंद्रभान शामिल हैं.
यहां हुई थी लूटी की वारदात :
1. 12 अप्रैल 2022 को सवाई माधोपुर के बामनवास की बैंक ऑफ बड़ौदा की कोयला शाखा से 5 लाख 60 हजार की लूट.
2. 12 जुलाई 2022 को करौली की बैंक ऑफ बड़ौदा कैमला शाखा से 9 लाख 60 हजार की लूट.
3. 21 सितंबर 2022 को टोंक जिले की पीएनबी शाखा आबा से 4 लाख रुपए की लूट.
4. 17 अक्टूबर 2022 को करौली के सपोटरा की पीएनबी अमरगढ़ शाखा से 23 हजार की लूट.
5. 5 जनवरी 2023 को वैर कस्बा की पीएनबी बैंक से करीब 6 लाख की लूट.
6. 25 जनवरी 2023 को दौसा जिले की राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा मंडावरी से 7 लाख 90 हजार की लूट की थी.