कामां (भरतपुर). कामां नगर पालिका में आयोजित होने वाली बैठक कुछ कारणों के चलते विवादों में आ गई है. पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने बयान जारी कर कहा कि नगर पलिका के पास जो सभागार है, वह बहुत ही छोटा है. उसमें सभी पार्षदों और अधिकारियों को बैठने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है. इसलिए पालिका परिसर में टेंट लगाकर नियमानुसार तरीके से बैठक आयोजित की जाएगी.
वहीं बीजेपी खेमे के पार्षदों ने सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे नगर पालिका में आयोजित होने वाली पालिका मंडल की बैठक को पालिका प्रशासन खुले में आयोजित कराने पर विचार चल रहा है, जिसमें बाहरी व्यक्तियों के भी शामिल होने की संभावना है. जो कि स्वायत्त शासन विभाग के नियमों के विपरीत है. बीजेपी खेमे के 15 पार्षदों ने पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल और अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि बैठक को स्वायत्त शासन विभाग के नियमों के अनुरूप ही आयोजित किया जाए. बैठक में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रखा जाए.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: गौ तस्करी को लेकर संत ने दी आत्मदाह की चेतावनी, DSP ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि कामां नगर पालिका में इस बार 35 पार्षद चुनकर आए हैं. जबकि पूर्व में 25 पार्षद थे. इस बार पार्षदों की संख्या अधिक है और भवन पर्याप्त मात्रा में नहीं है. साथ ही सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया है, जिससे सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो सके. इसलिए बैठक को नियमानुसार तरीके से पालिका परिसर में टेंट लगाकर कराया जाएगा. ज्ञापन देने वालों में पार्षद सीमा गोयल, पुष्पा गोयल, महेश चंद शर्मा, किशोर तिवाडी, लक्ष्मी देवी, सपना बड़ेजा, माया मीणा, जहीरा खॉन, सोमदत्त शर्मा, पूरन कोली, तरूलता, रेखा शर्मा, हजारी लाल, लक्ष्मण सैनी और अगना सैनी शामिल रहे.