डीग (भरतपुर). जिले के डीग कस्बे के गोवर्धन गेट पर बुधवार देर शाम बच्चों की छोटी सी बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों के बीच बात इतनी बढ़ गई की लाठी-डंडे चले और फायरिंग होने लगी. फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
घटना की सूचना मिलने पर बहज चौकी प्रभारी जगदीश देसवार मय जाब्ता पहुंचे. उन्होंने काफी समझाइश के बाद मामला शांत कराया. घटना को लेकर सब इंस्पेक्टर ने बताया कि दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया था. उन्होंने बताया कि घटना में 2 व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिनका इलाज डीग राजकीय अस्पताल में जारी है.
पढ़ें- भरतपुरः चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 9 घायल
सब इंस्पेक्टर जगदीश देशवाल का कहना है कि एक पक्ष के लोगों ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी. साथ ही फायरिंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ करवाई की जाएगी. देशवाल का कहना है कि एक पक्ष के लोगों ने 3 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जानकारी के अनुसार आरोपियों को पुलिस की सूचना मिलते ही आरोपी फरार हो गए हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.