डीग (भरतपुर). डीग कस्बे में दो दुकानदारों में झड़प हो गई, जहां दोनों पक्षों में जमकर लाठी भाटा हुई. ये घटना कैमरे में लाइव कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक डीग कस्बे में आमने-सामने स्थित दो दुकान के दुकानदारों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
जिसमें दूसरे दुकानदार पक्ष के लोगों ने, एक दुकानदार पर लाठियों से हमला कर दिया. इस दौरान एक दुकानदार गंभीर रूप से गायल हो गया. जिसके बाद घायल को घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें: जोधपुर में बेकाबू हुआ डेंगू का डंक, मरीजों की संख्या हुई 600 के पार
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन स्थानीय लोगों ने पहले तो समझाइश कर दोनों पक्षों को शांत करवा दिया था. लेकिन रविवार सुबह स्थानीय लोगों के काफी समझाइश के बाद भी दोनों पक्षों ने डीग थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.