भरतपुर. जिल के चिकसाना थाना क्षेत्र के धनागढ़ गांव में अपनी फसल की सिंचाई करते समय एक किसान की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के शव को आरबीएम अस्पताल लाया गया और पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया गया. किसान का नाम नरेश बताया जा रहा है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम को नरेश अपने खेत में पानी देने के लिए अपने खेत पर गया था, लेकिन जब ज्यादा रात हो गई तब नरेश के परिजन नरेश को देखने के लिए गए, तो नरेश अचेत अवस्था में मिला. जिसके बाद उसके परिजन उसे डॉक्टर के पास लकर गया, लेकिन डॉक्टर ने नरेश को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतक के परिजन शव को लेकर आरबीएम अस्पताल पहुंचे. जहां पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पहली बार ट्रैप कैमरों से वन्यजीवों का सर्वे
वहीं मृतक नरेश के परिजनों का कहना है कि नरेश की मौत सर्दी के कारण हुई है, क्योंकि रात के समय तापमान में काफी गिरावट आ जाती है. जिसकी वजह से सर्दी काफी बढ़ जाती है. बताया जा रहा है किनरेश खेत में पानी दे रहा था, जिसके कारण उसे सर्दी लग गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.