ETV Bharat / state

राजस्थान लॉकडाउन: लोगों ने स्वेच्छा से बंद रखी दुकानें, बाजारों में पसरा सन्नाटा

author img

By

Published : Mar 22, 2020, 1:00 PM IST

कोरोना वायरस को हराने के लिए जारी लॉकडाउन का असर कामां में भी दिखाई दे रहा है. यहां आवश्यक साम्रगी की दुकानें खुली हैं. साथ ही पुलिस और प्रशासन जनता को जागरूक करते नजर आ रहा है.

lockdown news in Kaman Bharatpur
पूरी तरह से लॉकडाउन कामां

कामां (भरतपुर). पूरे विश्व में कोरोना वायरस का खौफ है. वहीं कामां में जनता कर्फ्यू का पूरा असर देखने को मिल रहा है. जहां सुबह से ही कामां में आवश्यक चीजों की दुकानों को छोड़कर पूरा लॉक डाउन देखा जा रहा है. कहीं किसी तरह की कोई चहल-पहल देखने को नहीं मिल रही.

पूरी तरह से लॉकडाउन कामां

उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि कामां क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए गाड़ियों में माइक लगाकर अपील की जा रही है, कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले. अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले और मास्क लगाकर निकलें साथ ही घर पहुंचने पर साबुन से अच्छे से हाथ धोएं.

साथ ही सावधानी बरतें जिससे कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से मुकाबला किया जा सके. कामां क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाद ही आवश्यक चीजों की दुकानों को छोड़कर पूरा बाजार लॉक डाउन हो गया था. जिसके चलते रविवार को भी कामां कस्बा में कोई चहल-पहल देखने को नहीं मिली. आवश्यकता होने पर ही कुछ लोग इधर-उधर देखने को मिले हैं. ज्यादातर लोग अपने घरों पर ही हैं सभी सड़कें सूनी नजर आ रही हैं. यहां तक की अस्पताल में भी कोई चहल-पहल नजर नहीं आ रही. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ही सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं सभी जगह सन्नाटा छाया हुआ है.

पढ़ें- जनता कर्फ्यू: जयपुर के विराट नगर में विधायक इंद्राज गुर्जर ने सभी से की सहयोग की अपील

कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि कामां कस्बा सहित सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों में पूरा बाजार लॉकडाउन है. केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकान ही खुली हुई है. देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का लोक समर्थन कर रहे हैं. साथ ही आम जनता से अपील की गई कि जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए अफवाहों पर ध्यान ना दें. यह जनता कर्फ्यू आमजन के हितों के लिए लगाया गया है. अफवाहों से सावधान और सतर्क रहें.

कामां (भरतपुर). पूरे विश्व में कोरोना वायरस का खौफ है. वहीं कामां में जनता कर्फ्यू का पूरा असर देखने को मिल रहा है. जहां सुबह से ही कामां में आवश्यक चीजों की दुकानों को छोड़कर पूरा लॉक डाउन देखा जा रहा है. कहीं किसी तरह की कोई चहल-पहल देखने को नहीं मिल रही.

पूरी तरह से लॉकडाउन कामां

उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि कामां क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए गाड़ियों में माइक लगाकर अपील की जा रही है, कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले. अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले और मास्क लगाकर निकलें साथ ही घर पहुंचने पर साबुन से अच्छे से हाथ धोएं.

साथ ही सावधानी बरतें जिससे कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से मुकाबला किया जा सके. कामां क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाद ही आवश्यक चीजों की दुकानों को छोड़कर पूरा बाजार लॉक डाउन हो गया था. जिसके चलते रविवार को भी कामां कस्बा में कोई चहल-पहल देखने को नहीं मिली. आवश्यकता होने पर ही कुछ लोग इधर-उधर देखने को मिले हैं. ज्यादातर लोग अपने घरों पर ही हैं सभी सड़कें सूनी नजर आ रही हैं. यहां तक की अस्पताल में भी कोई चहल-पहल नजर नहीं आ रही. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ही सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं सभी जगह सन्नाटा छाया हुआ है.

पढ़ें- जनता कर्फ्यू: जयपुर के विराट नगर में विधायक इंद्राज गुर्जर ने सभी से की सहयोग की अपील

कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि कामां कस्बा सहित सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों में पूरा बाजार लॉकडाउन है. केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकान ही खुली हुई है. देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का लोक समर्थन कर रहे हैं. साथ ही आम जनता से अपील की गई कि जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए अफवाहों पर ध्यान ना दें. यह जनता कर्फ्यू आमजन के हितों के लिए लगाया गया है. अफवाहों से सावधान और सतर्क रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.