ETV Bharat / state

चुनाव के दौरान नकदी, शराब और हथियारों पर रखी जाएगी ESMS एप से नजर, ऑनलाइन रखा जाएगा रिकॉर्ड - राजस्थान इलेक्शन 2023

निर्वाचन प्रक्रिया में सख्त निगरानी रखने के लिए चुनाव आयोग ने ईएसएमएस एप शुरू किया है. विभिन्न टीमों की ओर से कैश, शराब, ड्रग्स को लेकर की जाने वाली कार्रवाई का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जाएगा.

Election Commission started ESMS app
चुनाव आयोग ने शुरू किया ESMS एप
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2023, 9:54 PM IST

भरतपुर. चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाने और प्रत्याशियों व उनके समर्थकों पर सख्त निगरानी रखने के लिए चुनाव आयोग ने एक नई तकनीक इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ESMS) एप शुरू किया है. आदर्श आचार संहिता के दौरान यदि एफएसटी व एसएसटी टीम की ओर से कैश, शराब, हथियार और ड्रग्स की जब्ती की जाती है तो उसका ऑनलाइन रिकॉर्ड भी रखा जाएगा. इस संबंध में शुक्रवार शाम को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए ईएसएमएस (चुनावी जब्ती प्रबंधन प्रणाली) एप्लीकेशन के उपयोग, ईएसएमएस की प्रक्रिया और जब्ती की कार्रवाई के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने एक नई तकनीक इजाद की है. मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन-बल और चुनावी प्रलोभनों के इस्तेमाल पर इससे नज़र रखी जा सकती है. ईएसएमएस ऐप पर नकद, शराब और अन्य ड्रग्स की एंट्री करनी होगी, यदि आचार संहिता के दौरान एफएसटी, एसएसटी टीम की ओर से नकदी, शराब, हथियार आदि जब्त किए जाते हैं, तो उनका रिकॉर्ड भी ऑनलाइन रखा जाएगा. इतना ही नहीं इस एप से ऐसे अपराधों के खिलाफ केंद्रीय और राज्य प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से की गई कार्रवाई की निगरानी भी की जा सकेगी.

पढ़ेंः Rajasthan assembly Election 2023: प्रदेश में एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 10 दिन में 143 करोड़ से ज्यादा की अवैध समाग्री जब्त

अन्य सरकारी विभागों को भी दिया जाएगा लॉगइन-पासवर्ड : निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने क्षेत्र में तैनात सभी एफएसटी व वीएसटी टीम को क्षेत्र में सक्रियता से कार्य करते हुए प्रत्येक गतिविधि पर निगरानी रखने और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि कार्रवाई करने वाली एजेंसियां, इनकम टैक्स, पुलिस के अलावा सरकारी एजेंसियों को भी इसका लॉगिन पासवर्ड दिया जाएगा, जिससे एप पर कार्रवाई की डिटेल को आसानी से और समय पर अपडेट किया जा सके. विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान आचार संहिता की पालना और चुनाव प्रक्रिया के दौरान अवैध राशि व मदिरा के वितरण व अन्य प्रलोभन संबंधी शिकायतों के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्य करेगा.

भरतपुर. चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाने और प्रत्याशियों व उनके समर्थकों पर सख्त निगरानी रखने के लिए चुनाव आयोग ने एक नई तकनीक इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ESMS) एप शुरू किया है. आदर्श आचार संहिता के दौरान यदि एफएसटी व एसएसटी टीम की ओर से कैश, शराब, हथियार और ड्रग्स की जब्ती की जाती है तो उसका ऑनलाइन रिकॉर्ड भी रखा जाएगा. इस संबंध में शुक्रवार शाम को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए ईएसएमएस (चुनावी जब्ती प्रबंधन प्रणाली) एप्लीकेशन के उपयोग, ईएसएमएस की प्रक्रिया और जब्ती की कार्रवाई के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने एक नई तकनीक इजाद की है. मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन-बल और चुनावी प्रलोभनों के इस्तेमाल पर इससे नज़र रखी जा सकती है. ईएसएमएस ऐप पर नकद, शराब और अन्य ड्रग्स की एंट्री करनी होगी, यदि आचार संहिता के दौरान एफएसटी, एसएसटी टीम की ओर से नकदी, शराब, हथियार आदि जब्त किए जाते हैं, तो उनका रिकॉर्ड भी ऑनलाइन रखा जाएगा. इतना ही नहीं इस एप से ऐसे अपराधों के खिलाफ केंद्रीय और राज्य प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से की गई कार्रवाई की निगरानी भी की जा सकेगी.

पढ़ेंः Rajasthan assembly Election 2023: प्रदेश में एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 10 दिन में 143 करोड़ से ज्यादा की अवैध समाग्री जब्त

अन्य सरकारी विभागों को भी दिया जाएगा लॉगइन-पासवर्ड : निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने क्षेत्र में तैनात सभी एफएसटी व वीएसटी टीम को क्षेत्र में सक्रियता से कार्य करते हुए प्रत्येक गतिविधि पर निगरानी रखने और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि कार्रवाई करने वाली एजेंसियां, इनकम टैक्स, पुलिस के अलावा सरकारी एजेंसियों को भी इसका लॉगिन पासवर्ड दिया जाएगा, जिससे एप पर कार्रवाई की डिटेल को आसानी से और समय पर अपडेट किया जा सके. विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान आचार संहिता की पालना और चुनाव प्रक्रिया के दौरान अवैध राशि व मदिरा के वितरण व अन्य प्रलोभन संबंधी शिकायतों के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्य करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.