डीग (भरतपुर). ऑक्सीमीटर ब्लैक बेचे जाने की शिकायत मिलने के बाद औषधि नियंत्रण की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची थी. जिसके बाद मेडिकल दुकानदारों में हड़कंप मच गया. मेडिकल दुकानदार अपनी दुकानों की शटर बंद करके भाग निकले.
प्राप्त जानकारी के अनुसार औषधि नियंत्रण अधिकारी भरतपुर चंद्रप्रकाश को शिकायत मिल रही थी कि डीग में ऑक्सीमीटर ब्लैक में बेचे जा रहे हैं. जिस पर टीम ने दो दुकानों का निरीक्षण किया. जिसमें एक मेडिकल दुकान पर होल सेल पर स्टॉक रजिस्टर की जांच में बिना पर्ची के दवाई देने पर कार्रवाई की गई.
पढ़ें- डीग में लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई, दुकानों को किया सील
एक अन्य दुकान पर निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड कंप्लीट नहीं पाए जाने पर औषधि नियंत्रण अधिकारी ने कहा कि कोई भी मेडिकल दुकानदार किसी तरीके की दवाई या मेडिकल उपकरण का ब्लैक करते हुए पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, औषधि अधिकारी ने एक मेडिकल होलसेल दवाई विक्रेता के घर में ही मेडिकल शॉप चलाने और दवाइयों के बिल आदि ना मिलने पर मेडिकल दुकानदार को कारण बताओ नोटिस दिए.