ETV Bharat / state

विधायक रितु बनावत भी हुईं डीपफेक वीडियो की शिकार, एसपी और स्पीकर से शिकायत,स्पीकर ने दिए जांच के आंदेश - Deepfake Video

MLA Deepfake Video, राजस्थान के बयाना विधायक डॉ. रितु बनावत डीपफेक की शिकार हो गई हैं. फेक वीडियो में विधायक की फोटो डालकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. इस संबंध में विधायक ने एसपी और विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी है. बनावत की शिकायत पर स्पीकर देवनानी ने तुरंत संज्ञान लिया और भरतपुर रेंज आईजी को शिकायत की जांच के निर्देश दिए.

विधायक रितु बनावत
विधायक रितु बनावत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2024, 11:53 AM IST

Updated : Jan 16, 2024, 8:53 PM IST

बयाना विधायक का फेक वीडियो वायरल

भरतपुर. इन दिनों जिले की बयाना विधायक के नाम से एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर बयाना विधायक डॉ. रितु बनावत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष और भरतपुर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है. इस वीडियो को एडिट कर उसमें विधायक की फोटो को भी दिखाया जा रहा है. विधायक ने सरकार और पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बयाना विधायक डॉ. रितु बनावत ने फेक वीडियो का खंडन करते हुए कहा कि वह एक सम्मानित महिला विधायक हैं. फेक वीडियो के माध्यम से उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि उनका इस वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है. विधायक रितु ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में भरतपुर पुलिस अधीक्षक को दो दिन पहले लिखित शिकायत देकर अवगत करा दिया. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखा गया है.

इसे भी पढ़ें : 'क्रिकेट के भगवान' भी डीपफेक वीडियो का हुए शिकार, गेमिंग ऐप का प्रचार करते वीडियो पर जताई चिंता

कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल : विधायक बनावत ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से फेक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं, ताकि वो खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फेक वीडियो को बीते दिनों बाड़मेर के एक विधायक के वीडियो से तुलना कर वायरल किया जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के साथ ही अन्य प्लेटफार्म पर भी वायरल हो रहा है.

स्पीकर ने दिए कार्रवाई के निर्देश: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोशल मीडिया पर फेक वीडियो एवं अफवाहों से छवि खराब करने के संबंध में बयाना से विधायक डॉ रितु बनावत की और से की गई शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया है. अध्यक्ष देवनानी ने शिकायत की जांच के लिए भरतपुर पुलिस महानिरिक्षक को दूरभाष पर निर्देश दिए हैं. साथ ही शिकायत पर कार्यवाही कर उसके संबंध में विधिक रिपोर्ट 23 जनवरी तक आवश्यक रूप से भेजने के भी निर्देश दिए हैं.

बयाना विधायक का फेक वीडियो वायरल

भरतपुर. इन दिनों जिले की बयाना विधायक के नाम से एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर बयाना विधायक डॉ. रितु बनावत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष और भरतपुर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है. इस वीडियो को एडिट कर उसमें विधायक की फोटो को भी दिखाया जा रहा है. विधायक ने सरकार और पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बयाना विधायक डॉ. रितु बनावत ने फेक वीडियो का खंडन करते हुए कहा कि वह एक सम्मानित महिला विधायक हैं. फेक वीडियो के माध्यम से उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि उनका इस वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है. विधायक रितु ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में भरतपुर पुलिस अधीक्षक को दो दिन पहले लिखित शिकायत देकर अवगत करा दिया. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखा गया है.

इसे भी पढ़ें : 'क्रिकेट के भगवान' भी डीपफेक वीडियो का हुए शिकार, गेमिंग ऐप का प्रचार करते वीडियो पर जताई चिंता

कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल : विधायक बनावत ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से फेक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं, ताकि वो खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फेक वीडियो को बीते दिनों बाड़मेर के एक विधायक के वीडियो से तुलना कर वायरल किया जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के साथ ही अन्य प्लेटफार्म पर भी वायरल हो रहा है.

स्पीकर ने दिए कार्रवाई के निर्देश: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोशल मीडिया पर फेक वीडियो एवं अफवाहों से छवि खराब करने के संबंध में बयाना से विधायक डॉ रितु बनावत की और से की गई शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया है. अध्यक्ष देवनानी ने शिकायत की जांच के लिए भरतपुर पुलिस महानिरिक्षक को दूरभाष पर निर्देश दिए हैं. साथ ही शिकायत पर कार्यवाही कर उसके संबंध में विधिक रिपोर्ट 23 जनवरी तक आवश्यक रूप से भेजने के भी निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jan 16, 2024, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.