भरतपुर. हिण्डौन सिटी के थाना बालघाट क्षेत्र के तिलहरी का पुरा में बुधवार सुबह करंट लगने से एक श्रमिक की उपचार के लिए जयपुर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. मृतक के शव का राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया. इस घटना से मृतक के परिवार में गम का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करई गांव निवासी हरदयाल जाटव तिलहरी का पुरा में मकान निर्माण का कार्य कर रहा था. छत निर्माण के दौरान पट्टियों को चढ़ाते वक्त ऊपर से गुजर रही 11 केवी की विद्युत लाइन से श्रमिक का स्पर्श हो गया .करंट की चपेट में आने पर श्रमिक बेहोश हो गया. सूचना पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल ले गए.
उपचार के लिए ले जाते वक्त बस्सी के समीप श्रमिक हरदयाल जाटव की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन मृतक के शव को लेकर राजकीय अस्पताल पहुंचे. इसी के साथ घटना की जानकारी थाना बालघाट पुलिस को दी गई. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में राजकीय अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिष्ट से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के चाचा कैलाश जाटव की ओर से घटना की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी गई. इस घटना से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. वही मृतक के परिवार में नाबालिग दो बेटे और एक बेटी है. परिवार के मुखिया की मौत होने से परिवार के पालन पोषण की परेशानी की समस्या आ चुकी है.