भरतपुर. मणिपुर में 100 लोग मारे गए थे और देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री कर्नाटक में चुनाव कैंपेन कर रहे थे. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का यह धर्म बनता है कि यदि किसी भी राज्य में इस तरह की घटना हो जाए, तो वो वहां पहुंचे. ताकि जनता को लगे कि हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री आए हैं. दुर्भाग्य से मणिपुर की किसी ने परवाह नहीं की और ये लोग बजरंगबली के नाम पर वोट मांगते रहे. इनको कर्नाटक में बजरंगबली ने सबक सिखा दिया. यह बात शुक्रवार को भरतपुर जिले के सैंत पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कही.
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर में आग बढ़ती गई, उसके काफी समय बाद गृह मंत्री अमित शाह वहां गए. अभी तक वहां बहुत भयंकर तनाव है. आज भी वहां की रिपोर्ट अच्छी नहीं आ रही हैं. जब तक सरकार इस तरह के हालातों को गंभीरता से नहीं लेगी, तब तक स्थिति बिगड़ सकती है.
बजरंगबली ने सबक सिखायाः गहलोत ने कहा कि मणिपुर में 100 लोग मारे गए और प्रधानमंत्री व गृहमंत्री कर्नाटक में चुनाव कैंपेन में लगे रहे. लेकिन कर्नाटक में चुनाव जीतने के लिए बजरंगबली की जय हो कहकर वोट मांगते रहे. बजरंगबली ने इनको सबक सिखा दिया कि कब तक मेरे नाम का दुरुपयोग करोगे. आंदोलन पहले भी कई बार हुए. बोडो आंदोलन भी हुआ, लेकिन ऐसा आंदोलन कभी नहीं हुआ कि मारकाट मच जाए.
खालिस्तान नहीं बनने दियाः गहलोत ने कहा कि बोडो आंदोलन को राजीव गांधी ने हल किया. एक बार कांग्रेस सरकार को इस्तीफा देना पड़ा, इस्तीफा भी दिया. असम गण परिषद की सरकार बन गई. उसे मंजूरी दी, लेकिन देश को बचा लिया. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी शहीद हो गईं, लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया. सत्ता में ऐसे लोग आकर बैठ गए, इनको अहसास ही नहीं है कि देश में क्या हो रहा है. गहलोत ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं.
पढ़ेंः भरतपुर में भाजपा और RSS पर जमकर बरसे गहलोत, बोले सीएम-राहुल नहीं संघ ने निभाई मीर जाफर की भूमिका
उन्होंने कहा कि आज अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि यदि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का मौका मिला तो कहूंगा कि आप ये हिंदू-मुसलमान के नाम पर विस्फोट कर रहे हो. ये सिर्फ मुसलमानों का विस्फोट नहीं होगा बल्कि हर धर्म का विस्फोट होगा. अब भी हम नहीं संभले तो देश को भुगतना पड़ेगा. गहलोत ने कहा कि कर्नाटक की जीत से पता चलता है कि पब्लिक का मूड बदल रहा है. पब्लिक समझ रही है कि ये सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं. गहलोत ने कहा कि देशहित में राजनीति क्या है यह इनको राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के चुनावों में पता चलेगा. ईआरसीपी पर गहलोत ने कहा कि राजस्थान की जनता ने भाजपा के 25 सांसद जिताए, लेकिन ये सभी 25 वकील ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिला पाए.
पढ़ेंः राजस्थान में एंट्री पर गहलोत की ED को धमकी, बोले- वक्त बदल रहा है
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सैंत पहुंचकर महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया. इस अवसर पर उन्होंने जनता को संबोधित किया और विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इस अवसर पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधायक जोगिंदर सिंह अवाना समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे.
डीग-कुम्हेर में सीएम ने महंगाई राहत शिविर का किया अवलोकनः मुख्यमंत्री ने डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया और लाभार्थियों से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का बटन दबाकर डिजिटल लोकार्पण व शिलान्यास भी किए. वहीं बृज क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों घोषणाएं की. मुख्यमंत्री ने विश्वेंद्र सिंह को उनके 61वें जन्म दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं भी दीं. इस मौके पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलेक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, डीग व कुम्हेर के उपखंड अधिकारी व तहसीलदार तथा आसपास के गांव से आए हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे.