भरतपुर. जिले में कांग्रेस के 'गढ़' को बचाए रखने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार दौरे कर रहे हैं. बीते 4 माह में अशोक गहलोत चौथी बार आज भरतपुर आएंगे. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में जिले की सात सीटों पर भाजपा का सफाया करने के बाद अब मुख्यमंत्री गहलोत आगामी विधानसभा चुनावों में भी जिले में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए एक के बाद एक दौरा कर रहे हैं.
इतना ही नहीं दौरे से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले के 32,477 किसानों को फसल मुआवजा देने के लिए 16.3 करोड रुपए की बजट की धनराशि भी जारी कर दी है. कुल मिलाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भरतपुर के 'गढ़' को बचाए रखने के लिए भरसक लगे हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज 23 मार्च को भरतपुर मेगा जॉब फेयर का उद्घाटन करने भरतपुर आएंगे. लेकिन इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने जिले के 32,477 किसानों के लिए फसल मुआवजे की राशि भी जारी कर दी है. बीते दिनों जिले में बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की रबी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. उससे पहले खरीफ की फसल को भी भारी नुकसान हुआ था लेकिन अभी तक खरीफ फसल का भी मुआवजा नहीं मिला. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे से ठीक 1 दिन पहले जिले के किसानों को मुआवजे के लिए बजट राशि रिलीज कर दी गई है. इसे भी मुख्यमंत्री गहलोत का किसानों को साधने का प्रयास माना जा रहा है.
पढ़ें गहलोत ने भाजपा पर लगाया धर्म की राजनीति का आरोप, सीएम ने पूछा मैं हिंदू नहीं हूं क्या?
भरतपुर पर नजर क्यों
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जिले की सात विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. इनमें 6 सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और एक भरतपुर शहर की सीट पर कांग्रेस समर्थित आरएलडी प्रत्याशी को जीत मिली. ऐसे में विधानसभा चुनाव-2018 में भाजपा का पूरी तरह से यहां सुपड़ा साफ हो गया था. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी विधानसभा चुनावों में भी पिछली जीत को दोहराने व लोगों का दिल जीतने के लिए बार बार जिले का दौरा कर रहे हैं और सौगातें भी दे रहे हैं.
एक तरफ जहां कांग्रेस लगातार अपने गढ़ को बचाने के जुगत में जुटी है, वहीं भाजपा भी भरतपुर जिले और संभाग में सेंध लगाने के प्रयास में है. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का न केवल भरतपुर जिले से बल्कि पूरे संभाग से सफाया हो गया था. सिर्फ एक सीट भाजपा के खाते में आई थी और वो भी अब हाथ से निकल गई. यही वजह है कि भाजपा के भी कई दिग्गज नेता अब तक कई बार जिले का दौरा कर चुके हैं. बीते दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जन आक्रोश हल्ला बोल के माध्यम से जिले में अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया था.