ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग के लोगों को टूटे हुए रोड से मिलेगी राहत, शुरू हुआ निर्माण कार्य - भरतपुर में सड़क निर्माण कार्य

डीग कस्बे के धोबी मोड़ पर तीन महीने से रुका हुआ सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यहां रहने वाले लोगों ने स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है. बता दें कि अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य के चलते आम लोगों के साथ धोबी मोड़ पर रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

सड़क निर्माण कार्य, Road construction work
टूटे हुए रोड से लोगों को मिलेगी राहत
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 6:21 PM IST

डीग (भरतपुर). कस्बे के धोबी मोड़ पर पिछले लगभग 3 माह से सीसी सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था. जिसे रविवार की देर शाम ठेकेदार की ओर से शुरू कर दिया गया है. जिससे आमजन और धोबी मोड़ पर रहने वाले बाशिंदों को आए दिन लगने वाले जाम और दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी. सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर धोबी मोड़ पर रहने वाले चंद्रभान चंद्र ने खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

टूटे हुए रोड से लोगों को मिलेगी राहत

वहीं, छाया एडवोकेट ने अपने घर के सामने छोड़े गए टुकड़े को जोकि 30 से 40 फीट के लगभग है, उस पर रोष जाहिर किया है. छाया का कहना है कि ठेकेदार ब्रज चौरासी कोस के अंतर्गत बनने वाली सड़क को निर्धारित मापदंड के अनुसार नहीं बना रहा है. जिसके चलते मेरे घर के सामने पानी भरने के साथ-साथ लोगों की जान को खतरा बना हुआ है. ठेकेदार के सुपरवाइजर रामकुमार शर्मा का कहना है कि हमें विभाग की ओर से 12 फीट की चौड़ाई में सीसी सड़क निर्माण करने के आदेश हैं.

पढ़ेंः मानसून में संक्रमण का खतरा ज्यादा... खांसी, जुकाम, बुखार के साथ सताएगा कोरोना का भी डर

जबकि छाया के घर के सामने कुल 9 फीट चौड़ाई है. जिसमें इनकी मंशा है कि इसी चौड़ाई में सड़क निर्माण के साथ फुटपाथ और नाली निर्माण भी कराया जाए. इसलिए इनके घर के सामने वाले टुकड़े को छोड़ा गया है. उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर जो भी आदेश होगा उसी के तहत कार्य किया जायेगा.

गौरतलब है कि इस अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य के चलते आम लोगों के साथ धोबी मोड़ पर रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को भी अधूरे पड़े सड़क निर्माण को पूरा कराने की गुहार लगाई गई थी.

डीग (भरतपुर). कस्बे के धोबी मोड़ पर पिछले लगभग 3 माह से सीसी सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था. जिसे रविवार की देर शाम ठेकेदार की ओर से शुरू कर दिया गया है. जिससे आमजन और धोबी मोड़ पर रहने वाले बाशिंदों को आए दिन लगने वाले जाम और दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी. सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर धोबी मोड़ पर रहने वाले चंद्रभान चंद्र ने खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

टूटे हुए रोड से लोगों को मिलेगी राहत

वहीं, छाया एडवोकेट ने अपने घर के सामने छोड़े गए टुकड़े को जोकि 30 से 40 फीट के लगभग है, उस पर रोष जाहिर किया है. छाया का कहना है कि ठेकेदार ब्रज चौरासी कोस के अंतर्गत बनने वाली सड़क को निर्धारित मापदंड के अनुसार नहीं बना रहा है. जिसके चलते मेरे घर के सामने पानी भरने के साथ-साथ लोगों की जान को खतरा बना हुआ है. ठेकेदार के सुपरवाइजर रामकुमार शर्मा का कहना है कि हमें विभाग की ओर से 12 फीट की चौड़ाई में सीसी सड़क निर्माण करने के आदेश हैं.

पढ़ेंः मानसून में संक्रमण का खतरा ज्यादा... खांसी, जुकाम, बुखार के साथ सताएगा कोरोना का भी डर

जबकि छाया के घर के सामने कुल 9 फीट चौड़ाई है. जिसमें इनकी मंशा है कि इसी चौड़ाई में सड़क निर्माण के साथ फुटपाथ और नाली निर्माण भी कराया जाए. इसलिए इनके घर के सामने वाले टुकड़े को छोड़ा गया है. उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर जो भी आदेश होगा उसी के तहत कार्य किया जायेगा.

गौरतलब है कि इस अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य के चलते आम लोगों के साथ धोबी मोड़ पर रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को भी अधूरे पड़े सड़क निर्माण को पूरा कराने की गुहार लगाई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.