भरतपुर. जिले में करीब एक सप्ताह बाद शनिवार को एक बार फिर घना कोहरा छा गया. सुबह करीब 11 बजे तक जिले में कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी कम होने की वजह से दिन में भी वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी. वहीं घने कोहरे की वजह से शनिवार सुबह भरतपुर-मथुरा रोड पर एक हादसा हो गया. एक कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
उद्योग नगर थाना के हेड कांस्टेबल गंगाधर ने बताया कि शनिवार सुबह मथुरा रोड पर कृष्ण कॉलेज के पास एक कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में लुधवारा निवासी बाइक सवार व्यक्ति हेमंत (24) पुत्र बहादुर की मौत हो गई. हेमंत सिंह निजी स्कूल में शिक्षक था और सुबह भरतपुर स्थित स्कूल जा रहा था. मृतक हेमंत की 5 साल पहले ही शादी हुई थी. उसके एक बच्चा है. पुलिस ने मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें: Accident In Behror: घने कोहरे का कहर, एक बाद एक भिड़े 4 वाहन... 3 किलोमीटर तक लगा जाम
एक सप्ताह बाद फिर कोहरा: जिले में शनिवार को एकदम मौसम बदल गया. सुबह 7 बजे तक मौसम साफ था, लेकिन अचानक से जिले में घना कोहरा छा गया. कोहरा इतना घना था कि 10 मीटर दूर तक भी मुश्किल से दिखाई दे रहा था. घने कोहरे की वजह से हेडलाइट जला कर वाहन चलाने पड़े. सुबह करीब 11 बजे बाद मौसम साफ हुआ और धूप निकली. वहीं एक बार फिर कोहरा छाने की वजह से सरसों की फसल में रोग और नुकसान की आशंका सताने लगी है.