डीग (भरतपुर). पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जल महलों की नगरी डीग में ब्रज होली महोत्सव का आयोजन किया गया गया. ये महोत्सव दो दिवसीय है, जो 24 और 25 मार्च को आयोजित होगा. इस महोत्सव में जल महल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए.
बुधवार को दोपहर 2 बजे नेहरु गार्डन में महापुरुष वेशभूषा और राधा कृष्ण की बृज होली सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया. इस मौके पर डीग जलमहल में विश्व प्रसिद्ध रंगीन खबरों का प्रदर्शन भी किया गया, जिसका लुफ्त देशी-विदेशी लोगों ने उठाया. महलों के गार्डन में राजस्थानी लोक कलाकारों ने और बृज के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
यह भी पढ़ें. भरतपुर: दो दिवसीय होली महोत्सव शुरू, लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित हुई रस्साकशी..कबड्डी और साफा बांध प्रतियोगिता
ब्रज महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान डीग में रंगीन खबरों का प्रदर्शन के आयोजन में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, एडीएम सिटी, नगर निगम महापौर, डीग उपखंड अधिकारी सहित नगर पालिका के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. डीग में ब्रज महोत्सव गाइडलाइन की पालना में किया गया. इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा. भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि ब्रज महोत्सव 1 साल बाद मनाया गया है. इस बात को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.