कामां (भरतपुर). क्षेत्र के गांव मुल्लाका में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. जहां इस लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि सात लोग घायल हो गए. जिन्हें कामां अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं मृतक के शव को कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
कामां थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के मुल्लाका गांव में बने सिंह और श्याम सुंदर पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते शुक्रवार दोपहर दोबारा से विवाद की शुरुआत हो गई और कामां डीग रोड डाक बंगले के पास बने सिंह पक्ष के देवीराम उर्फ पप्पा के ऊपर श्यामसुंदर पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
जब वह भागने लगे तो फायरिंग कर दी. जिससे उसके पैर में लगने से वह घायल हो गया और रोड पर ही गिर पड़ा. जिसके बाद राहगीर लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कामां अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद श्यामसुंदर पक्ष के लोगों ने मुल्लका गांव में बने सिंह पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें 7 लोग घायल हो गए. जिन्हें काम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही गांव में डीएसपी प्रदीप यादव भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई, लेकिन उपचार के दौरान देवी राम उर्फ पप्पा की मौत हो गई. जिसके शव को लाकर कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
यह लोग हुए घायल
कामां थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि विवाद के चलते बने सिंह पक्ष के घनश्याम पुत्र गज्जू, गोपाल पुत्र जौहरी, कल्लू पुत्र जौहरी, शिवराम पुत्र जीतराम, सचिन पुत्र राजू, क्षमा पुत्री रामनवास, उमेश पुत्र कल्लू फायरिंग और विवाद के चलते घायल हो गए हैं. जिन्हें कामां अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. उपचार के दौरान देवी राम उर्फ पप्पा पुत्र जगन की मौत हो गई है.
पढ़ें- हेमाराम 'अटल' हैं : PCC चीफ डोटासरा से मिले हेमाराम चौधरी...मीडिया से कहा- इस्तीफे पर अडिग
आरोपी की तलाश में पुलिस ने दी दबिश
फायरिंग और विवाद के बाद हुई युवक की मौत की सूचना मिलते ही कामां डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों की ओर से पहाड़ों में दबिश दी गई. जहां पुलिस आरोपियों की घेराबंदी कर पहाड़ों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
भारी तादात में तैनात किया पुलिस बल
युवक की मौत के बाद बनी तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी तादात में पुलिस बल बुलाया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग लाल मीणा, डीएसपी प्रदीप यादव, कामां थानाधिकारी जमील खान, पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता, खोह थानाधिकारी धारा सिंह मीणा सहित भारी तादाद में पुलिस बल अस्पताल और गांव में मौजूद थे.
मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम
फायरिंग और विवाद के चलते देवी राम उर्फ पप्पा की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसका मेडिकल बोर्ड से कामां अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया, जहां पोस्टमार्टम के दौरान भारी तादात में ग्रामीण मौजूद थे.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 446 नए मामले, 27 मौत
आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
कामां डीग रोड भगत सिंह तिराए के पास आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया. जिसके बाद गांव के मौजूदा लोग सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा, कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने आक्रोशित लोगों से समझाइश कर करीब 10 मिनट बाद जाम को खुलवाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका.