ETV Bharat / state

बयाना में भाजपा से बागी रितु बनावत निर्दलीय लड़ेगी चुनाव, पति ऋषि बंसल ने जिलाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा - ETV Bharat Rajasthan News

बयाना से भाजपा ने पूर्व विधायक बच्चू बंशीवाल को टिकट दिया है. इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल की पत्नी डॉ रितु बनावत ने बागी तेवर दिखाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है.

Resignation from the post of BJP District President bharatpur
भाजपा जिलाध्यक्ष का पद से इस्तीफा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2023, 3:16 PM IST

भाजपा जिलाध्यक्ष का पद से इस्तीफा

भरतपुर. विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा के बागी नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. बयाना विधानसभा सीट से डॉ रितु बनावत का टिकट कटा तो वो बागी बनकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में कूद गई. वहीं, उनके पति और भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने भी नैतिकता के नाते जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. शनिवार को ऋषि बंसल पूरे दलबल के साथ अपनी पत्नी डॉ रितु बनावत को बयाना के रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन दाखिल कराने पहुंचे.

ऋषि बंसल ने कहा कि उनकी पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बयाना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है. ऐसे में पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचे और पत्नी रितु बनावत चुनाव जीते इसलिए नैतिकता के नाते उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. शनिवार को बयाना में नामांकन दाखिल करने पहुंचे बंसल ने कहा कि यह चुनाव आमजन और धनबल के बीच है.

पढ़ें : हवामहल सीट जीतने को बीजेपी ने खेला हिंदुत्व कार्ड, कांग्रेस को अब भी चेहरे की तलाश, यहां जानें सियासी समीकरण

बंशीवाल को टिकट मिलते ही बगावत : इस बार भाजपा ने बयाना से डॉक्टर रितु बनावत के बजाए पूर्व विधायक बच्चू बंशीवाल पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. टिकट कटने के साथ ही रितु बनावत ने बगावत कर दी और भाजपा नेताओं पर पैसों में टिकट बेचने का आरोप लगाया. बता दें कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में डॉ रितु बनावत बयाना से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी थी. रितु को बयाना से करीब 46% मत मिले थे, लेकिन चुनाव हार गई थी. उससे पहले वर्ष 2013 के चुनाव में डॉ रितु बनावत को भाजपा से टिकट नहीं मिला तो वो बागी प्रत्याशी के रूप में निर्दलीय चुनाव लड़ी थी और हार गई थी.

भाजपा जिलाध्यक्ष का पद से इस्तीफा

भरतपुर. विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा के बागी नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. बयाना विधानसभा सीट से डॉ रितु बनावत का टिकट कटा तो वो बागी बनकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में कूद गई. वहीं, उनके पति और भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने भी नैतिकता के नाते जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. शनिवार को ऋषि बंसल पूरे दलबल के साथ अपनी पत्नी डॉ रितु बनावत को बयाना के रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन दाखिल कराने पहुंचे.

ऋषि बंसल ने कहा कि उनकी पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बयाना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है. ऐसे में पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचे और पत्नी रितु बनावत चुनाव जीते इसलिए नैतिकता के नाते उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. शनिवार को बयाना में नामांकन दाखिल करने पहुंचे बंसल ने कहा कि यह चुनाव आमजन और धनबल के बीच है.

पढ़ें : हवामहल सीट जीतने को बीजेपी ने खेला हिंदुत्व कार्ड, कांग्रेस को अब भी चेहरे की तलाश, यहां जानें सियासी समीकरण

बंशीवाल को टिकट मिलते ही बगावत : इस बार भाजपा ने बयाना से डॉक्टर रितु बनावत के बजाए पूर्व विधायक बच्चू बंशीवाल पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. टिकट कटने के साथ ही रितु बनावत ने बगावत कर दी और भाजपा नेताओं पर पैसों में टिकट बेचने का आरोप लगाया. बता दें कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में डॉ रितु बनावत बयाना से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी थी. रितु को बयाना से करीब 46% मत मिले थे, लेकिन चुनाव हार गई थी. उससे पहले वर्ष 2013 के चुनाव में डॉ रितु बनावत को भाजपा से टिकट नहीं मिला तो वो बागी प्रत्याशी के रूप में निर्दलीय चुनाव लड़ी थी और हार गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.