ETV Bharat / state

डीग कस्बे के पुराने बस स्टैंड में मैकेनिक की दुकान में लगी आग...डेढ़ लाख रुपये का नुकसान

भरतपुर के डीग क्षेत्र में बाइक मैकेनिक की दुकान में आग लगने से करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि इस घटना की सूचना देने के बावजूद दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची और न ही आला अधिकारी फोन उठाए. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.

mechanic shop caught fire
मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान में लगी आग
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 3:28 PM IST

डीग (भरतपुर). बाइक मैकेनिक की दुकान में आगजनी से रविवार को करीब डेढ़ लाख के पार्ट्स, फर्नीचर जलकर खाक हो गए. सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची और ना ही अधिकारियों ने फोन उठाया.

शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित एक बाइक मैकेनिक की दुकान में रविवार देर रात को आग लग गई. जिसके बाद उसमें रखा हुआ लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. इस घटना की सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची और ना ही जिम्मेदार अधिकारी फोन उठाए. बाद में बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद तब कुम्हेर से फायर गाड़ी मौके पर पहुंची.

पढ़ें- जयपुर : आगे चल रहे डंपर में घुसी तेज रफ्तार कार, 3 युवकों की दर्दनाक मौत, दो घायल

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात पुराना बस स्टैंड स्थित एक मोट रसाइकिल मैकेनिक चरन ऑटो सेंटर की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. दुकान में फर्नीचर और पार्ट्स रखे होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई. इसके बाद आग की लपटें उठने लगीं तो आस-पास के लोगों को पता चला. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.

इस दौरान दुकान संचालक चरन सिंह ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. आगजनी में पार्ट्स, फर्नीचर, टायर सहित अन्य डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया. इस हादसे को लेकर पीड़ित ने पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें- कमांडो दीपेंद्र सिंह काे 6 साल बाद मिला शहीद का दर्जा, मां की आंखों में छलक आए आंसू

आगजनी के बाद पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान लोग अपने घरों से बरतनों में पानी लेकर आए और आग बुझाते रहे. बता दें कि मौके पर मौजूद कांस्टेबल लाखन सिंह, एचसी कर्मवीर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने निजी संसाधनों से दुकान की शटर को ऊंचा कर आग पर काबू पाया. आग से वहां रखा लाखों रुपए का सामान जल गया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला पाया है.

डीग (भरतपुर). बाइक मैकेनिक की दुकान में आगजनी से रविवार को करीब डेढ़ लाख के पार्ट्स, फर्नीचर जलकर खाक हो गए. सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची और ना ही अधिकारियों ने फोन उठाया.

शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित एक बाइक मैकेनिक की दुकान में रविवार देर रात को आग लग गई. जिसके बाद उसमें रखा हुआ लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. इस घटना की सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची और ना ही जिम्मेदार अधिकारी फोन उठाए. बाद में बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद तब कुम्हेर से फायर गाड़ी मौके पर पहुंची.

पढ़ें- जयपुर : आगे चल रहे डंपर में घुसी तेज रफ्तार कार, 3 युवकों की दर्दनाक मौत, दो घायल

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात पुराना बस स्टैंड स्थित एक मोट रसाइकिल मैकेनिक चरन ऑटो सेंटर की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. दुकान में फर्नीचर और पार्ट्स रखे होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई. इसके बाद आग की लपटें उठने लगीं तो आस-पास के लोगों को पता चला. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.

इस दौरान दुकान संचालक चरन सिंह ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. आगजनी में पार्ट्स, फर्नीचर, टायर सहित अन्य डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया. इस हादसे को लेकर पीड़ित ने पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें- कमांडो दीपेंद्र सिंह काे 6 साल बाद मिला शहीद का दर्जा, मां की आंखों में छलक आए आंसू

आगजनी के बाद पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान लोग अपने घरों से बरतनों में पानी लेकर आए और आग बुझाते रहे. बता दें कि मौके पर मौजूद कांस्टेबल लाखन सिंह, एचसी कर्मवीर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने निजी संसाधनों से दुकान की शटर को ऊंचा कर आग पर काबू पाया. आग से वहां रखा लाखों रुपए का सामान जल गया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.