भरतपुर: देश में फैली कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार अपनी ओर से काफी प्रयास कर रही है. जिसके लिए सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है. बता दें कि जो भी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं शनिवार को भरतपुर में भीम आर्मी की ओर से सभी गाइडलाइनों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. दरअसल, शनिवार को भीम आर्मी की ओर से जिले में बढ़ते अपराध को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें 100 के करीब लोगों को इकट्ठा किया गया था, लेकिन रैली के आयोजन के लिए प्रशासन की ओर से कोई भी अनुमति नहीं ली गई थी. वहीं रैली शुरू होने से पहले ही मथुरा गेट थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा और रैली की अनुमति नहीं होने के कारण रैली को स्थगित कर दिया.
जिसके बाद भीम आर्मी के अध्यक्ष को पांच लोगों के साथ जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने की अनुमति दी गई, लेकिन सभी लोग जिला कलेक्ट्रेट में रैली लेकर अंदर चले आये, और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहीं पुलिस की ओर से काफी रोकने के बाद भी भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के अंदर जमकर हंगामा किया.
पढ़ें: Corona: झुंझुनू में 2 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 320
वहीं जिला कलेक्ट्रेट के अंदर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ DIG लक्ष्मण गौड़ के रिश्तेदार की ओर से रिश्वत के मामले में DIG को APO किया हुआ है, वहीं उनको भी बहाल करने की मांग की गई.
इसके अलावा जिले में हुए कई घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की गई. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष साहब सिंह ने अपनी मांगें रखते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.