कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र की गोपालगढ़ थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय टटलू गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. शातिरों के पास से चार लाख से अधिक की नकदी के अलावा एक चौपहिया वाहन, 15 फर्जी एटीएम कार्ड, चेक बुक और बैंक पासबुक बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपी ऑनलाइन ठगी कर लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाते थे.
गोपालगढ़ थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मुखबिर से अंतरराज्यीय टटलू गैंग के तीन शातिर बदमाशों के बारे में सूचना मिली जिसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. इसमें थानाधिकारी राम नरेश मीणा, उनके सदस्य सहायक उपनिरीक्षक बनै सिंह, कांस्टेबल साहब सिंह एवं लखमी चन्द पापड़ा चौराहे पर एक चौपहिया वाहन एचआर 74बी 3738 में सवार हरियाणा के जिला नूह मेवात अंतर्गत गंडूरी थाना नगीना निवासी इमरान (24) पुत्र हुसैन खां मेव, तिफाक (24) पुत्र जैन खां निवासी घाघस व इरफान (24) पुत्र ईसरुद्दीन उर्फ ईसरु निवासी झिमरावट थाना पिनगवां को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार सहित 10 तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है, जिससे कई और मामले खोलने की भी पुलिस संभावना जता रही है. भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर ने मेवात क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रखा है. जिसके अंतर्गत पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है, जिससे अपराध पर अंकुश लग सके.