भरतपुर. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भजनलाल शर्मा अपने गृह नगर भरतपुर आ रहे हैं. यहां स्थानीय कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद गिरिराज जी के दर्शन करने वो गोवर्धन जाएंगे. मुख्यमंत्री शर्मा गिरिराज जी के परम भक्त हैं. पहली बार वो मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल के तहत गिरिराज जी मंदिर में पूजा करेंगे. भरतपुर पहुंचने से पहले पार्टी कार्यकर्ता कमालपुरा बॉर्डर पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे.
हर माह भंडारा और पूजा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आध्यात्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं. गिरिराज जी में उनकी असीम श्रद्धा है. महीने में तीन से चार बार वो गिरिराज जी और पूंछरी का लौठा में स्थित श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन जरूर करते हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीनाथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी हैं. मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए हर माह भंडारा भी कराते हैं. यहीं पर गिरिराज पर्वत पर दुग्धाभिषेक भी करते हैं. अब तक भजन लाल शर्मा एक आम श्रद्धालु की तरह श्रीनाथजी और गिरिराज जी के दर्शन करते थे, लेकिन आज मंगलवार को पहली बार मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल में वो गोवर्धन पहुंचकर गिरिराज जी की पूजा करेंगे.
खेत की पैदावार गौशाला को : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गांव अटारी में 18 बीघा पैतृक खेतीबाड़ी है. खेत में रबी और खरीफ दोनों फसलें उगाई जाती हैं, लेकिन 18 बीघा खेत की पूरी पैदावार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गोशाला को दान कर देते हैं.
भाजपा के संभाग मीडिया प्रभारी नरेश सेन ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महीने में कई बार श्रीनाथ जी और गिरिराज जी के दर्शन करने जाते हैं. मतगणना से पहले 1 दिसंबर को भी भजनलाल शर्मा पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथ मंदिर पहुंचे थे. यहां श्री नाथ जी व गिरिराज जी के दर्शन कर जब वो जयपुर लौट रहे थे तो बोले कि भरतपुर में दूसरे 'गिरिराज जी' यानी माता पिता के दर्शन करते हुए निकलूंगा.
उसके बाद भरतपुर आए और माता-पिता का आशीर्वाद लेकर जयपुर रवाना हुए. भजनलाल शर्मा अपने माता-पिता के प्रति भी गिरिराज जी के समान श्रृद्धा भाव रखते हैं. मुख्यमंत्री आज 12 बजे भरतपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे. यहां दोपहर 1 बजे तक कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे. उसके बाद दोपहर 2 बजे गोवर्धन पहुंच कर गिरिराज जी के मंदिर में दर्शन करेंगे और दोपहर 3 बजे जयपुर रवाना हो जाएंगे.