डीग (भरतपुर). भाजपा नेता अशोक परनामी ने रविवार को डीग में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान परनामी ने डीग नगरपालिका चुनावों में भाजपा का बोर्ड बनने की बात कही. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनावों में जाने की बात कही. परनामी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी इस दौरान जमकर हमला बोला.
क्या कहा परनामी ने...
अशोक परनामी ने कहा कि डीग में 40 वार्ड हैं. जिनमें से 24 पर बीजेपी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है और बाकी बचे 16 वार्डों में उनके समर्थित उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस डीग में चुनावी मैदान में ही नहीं है. निश्चित तौर पर यहां बीजेपी का ही बोर्ड बनेगा. परनामी ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है और जनता उनसे त्रस्त हो गई है.
पढ़ें: भाजपा नेताओं के निशाने पर CM गहलोत, केंद्रीय मंत्री शेखावत और राजेंद्र गहलोत ने कही ये बात...
गहलोत पर मेघवाल का हमला...
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रविवार को उदयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खुद के घर में असंतोष है और दूसरे पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अंर्तकलह है और वे आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे हुए नेताओं पर इस प्रकार आरोप लगाना, गृहमंत्री का नाम लेना और पेट्रोलियम मंत्री का जिक्र करना गलत है. उनके खुद के विधायकों में और सचिन पायलट में असंतोष था, इसलिए वे दिल्ली गए. उन्होंने कहा कि वे खुद के घर को संभाल नहीं पा रहे और दूसरे पर दोष दे रहे हैं.