ETV Bharat / state

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में है कोई गलती...ऐसे करें सुधार

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:50 PM IST

कोविन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में आवेदक के नाम, जन्मतिथि, लिंग और आईडी नंबर में कोई गलती हुई है, तो उसे खुद ठीक किया जा सकता है. आवेदक कोविन की वेबसाइट पर जाकर गलती को सही कर सकता है.

Covid Vaccine Certificate,  Bharatpur News,  Covid-19 Vaccination Certificate,  Covin App,  Covid-19 Vaccine, कोविड वैक्सीन प्रमाणपत्र, भरतपुर समाचार, कोविड -19 टीकाकरण प्रमाणपत्र, कोविन ऐप, Covid-19 वैक्सीन
स्क्रीनशॉट

भरतपुर. कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में यदि कोई गलती रह जाती है, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है और न ही गलती को सुधार के लिए सीएमएचओ के कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता है. अब आवेदक गलती को कोविन पोर्टल (Covin Portal) पर स्वयं ही ठीक कर सकते हैं.

सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि कोविन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में आवेदक के नाम, जन्मतिथि, लिंग और आईडी नंबर में कोई गलती हुई है, तो उसे स्वयं ठीक किया जा सकता है. आवेदक कोविन की वेबसाइट पर जाकर गलती को सही कर सकता है. सर्टिफिकेट में गलती होने पर आवेदक इस लिंक https://selfregistration-cowin-gov-in/ पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी से अपना अकाउंट लॉग इन कर सकते हैं.

पढ़ें:Corona Update: राजस्थान में 205 नए मामले आए सामने, 10 मौत...कुल आंकड़ा 9,50,618

अकाउंट खुलते ही शेयर रेज एन इश्यू ऑप्शन को ओपन करें और फिर नाम, जन्मतिथि, लिंग और आईडी नंबर जिसमें भी गलती हो, उसमें से कोई दो गलतियां सुधार सकता है. इसके बाद आवेदक उसमें कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे. यह सुविधा सिर्फ एक बार ही मिल सकेगी. डाटा अपडेट करने के बाद यह बदलाव आवेदक को वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के बाद डाउनलोड होने वाले सर्टिफिकेट में दिखाई देगा.

भरतपुर. कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में यदि कोई गलती रह जाती है, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है और न ही गलती को सुधार के लिए सीएमएचओ के कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता है. अब आवेदक गलती को कोविन पोर्टल (Covin Portal) पर स्वयं ही ठीक कर सकते हैं.

सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि कोविन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में आवेदक के नाम, जन्मतिथि, लिंग और आईडी नंबर में कोई गलती हुई है, तो उसे स्वयं ठीक किया जा सकता है. आवेदक कोविन की वेबसाइट पर जाकर गलती को सही कर सकता है. सर्टिफिकेट में गलती होने पर आवेदक इस लिंक https://selfregistration-cowin-gov-in/ पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी से अपना अकाउंट लॉग इन कर सकते हैं.

पढ़ें:Corona Update: राजस्थान में 205 नए मामले आए सामने, 10 मौत...कुल आंकड़ा 9,50,618

अकाउंट खुलते ही शेयर रेज एन इश्यू ऑप्शन को ओपन करें और फिर नाम, जन्मतिथि, लिंग और आईडी नंबर जिसमें भी गलती हो, उसमें से कोई दो गलतियां सुधार सकता है. इसके बाद आवेदक उसमें कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे. यह सुविधा सिर्फ एक बार ही मिल सकेगी. डाटा अपडेट करने के बाद यह बदलाव आवेदक को वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के बाद डाउनलोड होने वाले सर्टिफिकेट में दिखाई देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.