ETV Bharat / state

विश्वेन्द्र सिंह के बेटे ने कहा- आज एक नया शब्द सीखा है 'विश्वासघात', आज भी सचिन पायलट के लिए गर्दन कटवाने के लिए तैयार हूं

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) के पुत्र अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh Bharatpur) ने ट्विटर पर फिर से अपने पिता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अनिरुद्ध सिंह ने अपने पिता विश्वेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि मैंने आज एक नया शब्द सीखा है विश्वासघात. साथ ही उन्होंने सचिन पायलट (Sachin Pilot) के प्रति विश्वास जताते हुए फिर से लिखा है कि वो आज भी सचिन पायलट के लिए गर्दन कटवाने के लिए तैयार हैं और वो अपनी इस बात पर अडिग हैं.

विधायक विश्वेंद्र सिंह, अनिरुद्ध सिंह ,अनिरुद्ध सिंह का ट्वीट,  सचिन पायलट
मैं आज भी सचिन पायलट के लिए गर्दन कटवाने के लिए तैयार हूं
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 1:42 PM IST

भरतपुर. पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) की प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से नजदीकियां बढ़ने की अटकलों के बीच उनके पुत्र अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) ने ट्विटर पर फिर से अपने पिता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अनिरुद्ध सिंह ने अपने पिता विश्वेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि मैंने आज एक नया शब्द सीखा है विश्वासघात. साथ ही उन्होंने सचिन पायलट (Sachin Pilot) के प्रति विश्वास जताते हुए फिर से लिखा है कि वो आज भी सचिन पायलट के लिए गर्दन कटवाने के लिए तैयार हैं और वो अपनी इस बात पर अडिग हैं.

विधायक विश्वेंद्र सिंह, अनिरुद्ध सिंह ,अनिरुद्ध सिंह का ट्वीट,  सचिन पायलट
अनिरुद्ध सिंह का ट्वीट

कुछ लोगों की आदत होती है दल बदलना

अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट करते हुए अपने पिता को निशाना बनाते हुए लिखा कि कुछ लोगों की आदत होती हैं दल बदलना. लेकिन कुछ लोग मेरे जैसे होते हैं. जो मर जाएंगे लेकिन साथ नहीं छोड़ते और मैंने यह अपनी मां से सीखा है.

विधायक विश्वेंद्र सिंह, अनिरुद्ध सिंह ,अनिरुद्ध सिंह का ट्वीट,  सचिन पायलट
अनिरुद्ध सिंह भरतपुर का ट्वीट

एक व्यक्ति ने ट्वीट किया कि पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह से ऐसी उम्मीद नहीं थी, जिसका समर्थन करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने लिखा है कि मुझे भी उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी.

विधायक विश्वेंद्र सिंह, अनिरुद्ध सिंह ,अनिरुद्ध सिंह का ट्वीट,  सचिन पायलट
अनिरुद्ध सिंह का 8 जून का ट्वीट

पढ़ेंः गुट बदलने की खबरों के बीच विश्वेंद्र सिंह पहुंचे सचिन पायलट से मिलने, उधर बेटे ने फिर कसा पिता पर तंज

एक ट्वीट के जवाब में अनिरुद्ध सिंह ने लिखा कि वो पहले की भाति आज भी सचिन पायलट के लिए अपनी गर्दन कटवाने के लिए तैयार हैं और वो अपनी बात पर आज भी अडिग हैं. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि वह और उनके पिता दोनों अलग इंसान हैं, अलग अलग विचारधारा है. और दोनों की अलग पहचान है.

भरतपुर. पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) की प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से नजदीकियां बढ़ने की अटकलों के बीच उनके पुत्र अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) ने ट्विटर पर फिर से अपने पिता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अनिरुद्ध सिंह ने अपने पिता विश्वेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि मैंने आज एक नया शब्द सीखा है विश्वासघात. साथ ही उन्होंने सचिन पायलट (Sachin Pilot) के प्रति विश्वास जताते हुए फिर से लिखा है कि वो आज भी सचिन पायलट के लिए गर्दन कटवाने के लिए तैयार हैं और वो अपनी इस बात पर अडिग हैं.

विधायक विश्वेंद्र सिंह, अनिरुद्ध सिंह ,अनिरुद्ध सिंह का ट्वीट,  सचिन पायलट
अनिरुद्ध सिंह का ट्वीट

कुछ लोगों की आदत होती है दल बदलना

अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट करते हुए अपने पिता को निशाना बनाते हुए लिखा कि कुछ लोगों की आदत होती हैं दल बदलना. लेकिन कुछ लोग मेरे जैसे होते हैं. जो मर जाएंगे लेकिन साथ नहीं छोड़ते और मैंने यह अपनी मां से सीखा है.

विधायक विश्वेंद्र सिंह, अनिरुद्ध सिंह ,अनिरुद्ध सिंह का ट्वीट,  सचिन पायलट
अनिरुद्ध सिंह भरतपुर का ट्वीट

एक व्यक्ति ने ट्वीट किया कि पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह से ऐसी उम्मीद नहीं थी, जिसका समर्थन करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने लिखा है कि मुझे भी उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी.

विधायक विश्वेंद्र सिंह, अनिरुद्ध सिंह ,अनिरुद्ध सिंह का ट्वीट,  सचिन पायलट
अनिरुद्ध सिंह का 8 जून का ट्वीट

पढ़ेंः गुट बदलने की खबरों के बीच विश्वेंद्र सिंह पहुंचे सचिन पायलट से मिलने, उधर बेटे ने फिर कसा पिता पर तंज

एक ट्वीट के जवाब में अनिरुद्ध सिंह ने लिखा कि वो पहले की भाति आज भी सचिन पायलट के लिए अपनी गर्दन कटवाने के लिए तैयार हैं और वो अपनी बात पर आज भी अडिग हैं. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि वह और उनके पिता दोनों अलग इंसान हैं, अलग अलग विचारधारा है. और दोनों की अलग पहचान है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.