कामां (भरतपुर). क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ एसडीएम विनोद मीणा की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. जहां प्रशासन ने एक बाइक के शोरूम को कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 72 घंटे के लिए सीज किया.
जानकारी के अनुसार एक बाइक की शोरूम गाइडलाइनो का उलंघन कर खुला हुआ था. जहां 20-25 लोग जमा होकर अपनी बाइकों का काम करा रहे थे. कानून का उल्लंघन करने पर शोरूम को 72 घंटे के लिए सील किया गया है. इस कार्रवाई से आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
इसके अलावा एसडीएम मीणा ने हरियाणा बॉर्डर पर बने कोविड चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहां मौजूद कर्मियों को हरियाणा से आने वाले लोगों की 72 घण्टे पूर्व की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होने और उनका डाटा एकत्रित करने के निर्देश दिए. ऐसे 10 वाहनों के चालान बॉर्डर पर काटे गए, जो क्षमता से अधिक लोगों को बिठाकर ले जा रहे थे.
पढ़ें- गहलोत सरकार के लिए कोरोना टेस्ट नहीं विधायकों का लॉयल्टी टेस्ट ज्यादा जरूरी: राज्यवर्धन सिंह राठौड़
वहीं सरकार के निर्देशानुसार क्षेत्र में चल रहे कोरोना लक्षण से ग्रसित लोगों के सर्वे कार्यक्रम का निरीक्षण कामां कस्बा सहित जुरहरा, सौनोखर, पाई ग्राम पंचायतों में एसडीएम मीणा की ओर से किया गया. जहां पंचायत के सदस्यों, सरपंचों सहित प्रिंसिपलों की मींटिंग लेकर सर्वे के सम्बन्ध में जानकारी ली. वहीं क्षेत्र में वैक्सीन लगवाने का आंकड़ा कम होने पर पंचायतों को वैक्सीन के बारे में अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए. जिससे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके.