ETV Bharat / state

Sextortion case in Maharashtra : विधायक को सेक्सटॉर्शन मामले में फंसाकर मांगे 1 लाख, भरतपुर से आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan Hindi news

महाराष्ट्र पुलिस ने विधायक को सेक्सटॉर्शन केस में फंसाने और रंगदारी मांगने के (Accused arrested of implicating Maharashtra MLA) आरोप में राजस्थान के भरतपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Accused arrested of implicating Maharashtra MLA
विधायक को सेक्सटॉर्शन मामले में फंसा मांगे 1 लाख
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 11:22 PM IST

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर से महाराष्ट्र के साइबर पुलिस पुणे ने सोलापुर जिले के मोहोल के विधायक यशवंत विठ्ठल माने को सेक्सटॉर्शन केस में फंसाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्ड किए गए 90 अश्लील वीडियो बरामद किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सोशल मीडिया से नंबर लेकर किया ब्लैकमेल : पुलिस ने बताया कि आरोपी ने विधायक माने का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया से हासिल कर उनसे वाट्सएप पर संपर्क किया. इसके बाद उन्हें जाल में फंसाने की कोशिश की और रंगदारी की मांग करने लगा. पुणे शहर में रहने वाले मोहोल के मौजूदा विधायक यशवंत विठ्ठल माने ने इस आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से नंबर लेकर आरोपी उन्हें अश्लील मैसेज भेजते हैं. साथ ही रिकॉर्डेड वीडियो कॉल, फेसबुक, व्हाट्सएप हर जगह भेजकर बदनाम करने की धमकी देते हुए आरोपियों ने एक लाख रुपये की मांग की है.

पढ़ें. फिल्मी अंदाज में फैक्ट्री मालिक को ब्लैकमेल कर हड़पे लाखों रुपए, आरोपी युवक-युवती गिरफ्तार

मामले में जांच करते हुए साइबर क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिजवान असलम खान (उम्र 24 वर्ष) निवासी ग्रामसिंघली महाराज, भरतपुर के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह अपराध में सक्रिय रूप से शामिल था. आरोपियों के पास से कुल चार मोबाइल सिम कार्ड बरामद हुए हैं. आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत दी गई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर से महाराष्ट्र के साइबर पुलिस पुणे ने सोलापुर जिले के मोहोल के विधायक यशवंत विठ्ठल माने को सेक्सटॉर्शन केस में फंसाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्ड किए गए 90 अश्लील वीडियो बरामद किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सोशल मीडिया से नंबर लेकर किया ब्लैकमेल : पुलिस ने बताया कि आरोपी ने विधायक माने का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया से हासिल कर उनसे वाट्सएप पर संपर्क किया. इसके बाद उन्हें जाल में फंसाने की कोशिश की और रंगदारी की मांग करने लगा. पुणे शहर में रहने वाले मोहोल के मौजूदा विधायक यशवंत विठ्ठल माने ने इस आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से नंबर लेकर आरोपी उन्हें अश्लील मैसेज भेजते हैं. साथ ही रिकॉर्डेड वीडियो कॉल, फेसबुक, व्हाट्सएप हर जगह भेजकर बदनाम करने की धमकी देते हुए आरोपियों ने एक लाख रुपये की मांग की है.

पढ़ें. फिल्मी अंदाज में फैक्ट्री मालिक को ब्लैकमेल कर हड़पे लाखों रुपए, आरोपी युवक-युवती गिरफ्तार

मामले में जांच करते हुए साइबर क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिजवान असलम खान (उम्र 24 वर्ष) निवासी ग्रामसिंघली महाराज, भरतपुर के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह अपराध में सक्रिय रूप से शामिल था. आरोपियों के पास से कुल चार मोबाइल सिम कार्ड बरामद हुए हैं. आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत दी गई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.