कामां (भरतपुर). जिले में कामां के सहसन में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. जिसके चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक के साथ मारपीट कर दी. जिसके बाद उसके परिजन उसके घर पर उलाहना देने गए, तो वहां पर उन्होंने घर आए युवक पर अवैध हथियार से फायरिंग कर दी. जिससे युवक घायल हो गया.
आनन-फानन में घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही जुरहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें: भरतपुर में महिला से मजाक के बाद उपजे विवाद में फायरिंग, गोली लगने से युवक घायल
घायल के परिजन मूहूरु पुत्र अली खान निवासी सहसन ने बताया कि उसका एक पुत्र बिजली घर कार्यालय में ठेकेदार की मार्फत कार्य करता है, जिसके चलते गांव के ही कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी. जिसके बाद वह उनके घर बुलाना देने के लिए अपने बेटे के साथ गया.
लेकिन उनको बुलाना देना उस समय भारी पड़ गया, जब उनके पुत्र राहिल पर अवैध हथियार से फायरिंग कर दी. जिसमें वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने के चलते घयाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई.