कामां (भरतपुर). कामां कस्बे के कैथवाडा थाने के गांव घघवाड़ी से एक 8 साल की नाबालिग का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. जिसकी सूचना मिलते ही कैथवाडा थाना पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी करा कर दी और अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने बच्ची को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है.
![भरतपुर नाबालिग का अपहरण मामला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:51:14:1601475674_rj-brt-05-apaharan-vo-pkg-10037_30092020194900_3009f_1601475540_835.jpg)
कैथवाडा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कैथवाडा थाना क्षेत्र के गांव मुंगास्का से बुधवार दोपहर को एक 8 वर्षीय बालिका का अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने थाने पर सूचना दी. जहां पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत प्रभाव से नाकाबंदी करा दी गई और अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई. जिसके बाद मुंगास्का के पहाड़ में अपहरणकर्ता की बाइक पंचर हो गई. जहां ग्रामीणों को कुछ शक हुआ तो अपरहणकर्ता बालिका को छोड़कर भागने का प्रयास किया.
ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं को जमकर पीटा
जहां ग्रामीणों ने बालिका को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा कर अपहरणकर्ता को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. सूचना मिलते ही कैथवाडा पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.