भरतपुर. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 40 मरीजों की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव मिले इन लोगों में से अधिकतर मरीज भरतपुर शहर की अलग-अलग कॉलोनियों से हैं. वहीं, कामां थाने का पुलिसकर्मी और आरबीएम अस्पताल का कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला हैं. ऐसे में अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 938 पर पहुंच गई है. जबकि जिले में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर को मिली रिपोर्ट में जिले में 40 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव मिले इन मरीजों में 7 साल के बच्चे से लेकर 80 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं. वहीं, शनिवार को पॉजिटिव मिले 40 मरीजों में से 29 मरीज भरतपुर शहर की अलग-अलग कॉलोनियों से हैं. इनमें कोतवाली क्षेत्र, एकता विहार कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कृष्णा नगर कॉलोनी, गांधीनगर, अनाहा गेट, गोविंद नगर, रीको, कुम्हेर गेट, गंगा मंदिर और कमला रोड आदि क्षेत्र से पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
आरबीएम अस्पताल, कामां थाना और आरएसी पुलिस लाइन तक पहुंचा संक्रमण...
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 40 पॉजिटिव मरीजों में एक पॉजिटिव आरबीएम जिला अस्पताल का चिकित्सा कर्मी, एक कामां थाना का पुलिसकर्मी और दो आरएसी जवान भी शामिल हैं. हालांकि, पूर्व में एसपी ऑफिस, आईजी ऑफिस और जनाना अस्पताल के चिकित्सक भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. शनिवार को मिले 40 संक्रमितों में से 11 पॉजिटिव मरीज भरतपुर के कुम्हेर, कामां, रुदावल और धानोता क्षेत्र से हैं.
पढ़ेंः SMS में दो बड़े हादसेः कैथ लैब में लगी आग...तो ओपीडी में सीलिंग गिरी
गौरतलब है कि भरतपुर में 24 मई के बाद से ही कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शनिवार दोपहर तक यहां कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 938 पर पहुंच गया है, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इनमें से 416 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.