भरतपुर. कृषि विभाग की ओर से जिले के 30 किसानों के दल को सोमवार सुबह माइक्रो डेयरी मैनेजमेंट प्रशिक्षण के लिए मथुरा के लिए रवाना किया गया. दल को कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक देशराज सिंह और आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. योगेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पांच दिवसीय प्रशिक्षण में किसान माइक्रो डेयरी मैनेजमेंट, दुग्ध उत्पादन में कैसे वृद्धि की जा सकती है, इसको लेकर जानकारी प्राप्त करेंगे.
आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि 2 मार्च से 6 मार्च तक 30 किसानों के इस दल को मथुरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं अनुसंधान संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहां पर पशुपालकों के पास जो संसाधन उपलब्ध है, उनका कैसे बेहतर उपयोग किया जा सकता है और पशुओं के दूध की मात्रा को कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस विषय पर फोकस किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- भरतपुर: स्कूल में मिड-डे मील पकाते वक्त फटा प्रेशर कुकर, युवती घायल
प्रशिक्षण के दौरान किसानों को पहले तो कक्षाओं में पढ़ाया जाएगा और उसके बाद उनको प्रैक्टिकल करके बताया जाएगा. इससे किसानों को समझने में आसानी होगी और वह प्रशिक्षण के बाद माइक्रो डेयरी मैनेजमेंट में बेहतर कार्य कर सकेंगे.
बताया जा रहा है कि कृषि विभाग आत्मा की ओर से समय-समय पर किसानों को विभिन्न प्रशिक्षण के लिए अन्य जिलों और राज्यों में भेजा जाता है, ताकि किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रगतिशील तरीके से खेती और पशुपालन कर सकें.