डीग. कस्बे के गोवर्धन गेट पर रविवार की सुबह एक बाइक सवार चारे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गया. बाइक सड़क पर ही वर्जिश कर रहे (Road Accident in Bharatpur) दो युवकों से टकरा गई, जिसमें दोनों युवक के साथ बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को डीग के रेफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे भरतपुर रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब 6:00 बजे 45 वर्षीय बाइक सवार राम सिंह (पुत्र चंदन सिंह जाट निवासी गोवर्धन गेट कस्बा डीग) बाइक से दूध लेने (Dig latest news) बहज की तरफ जा रहा था. इसी बीच सामने से आ रही चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के चक्कर में सड़क पर अनियंत्रित हो गया.
पढ़ें-Pratapgarh Road Accident: BCMO की गाड़ी के चपेट में आया परिवार, एक की मौत, चार घायल
इस दौरान सड़क पर वर्जिश कर रहे 17 वर्षीय निशांत (पुत्र करतार सिंह गांव बहज निवासी) और 17 वर्षीय गुलशन (पुत्र वीरी सिंह) से (Dig Road Accident) जाकर बाइक टकरा गई. तीनों हादसे में घायल हो गए. बाइक सवार राम सिंह की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर रैफर कर दिया गया है. वहीं, दोनों युवक निशांत और गुलशन को मामूली चोटें आई थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.