भरतपुर. जयपुर-आगरा हाईवे पर मंगलवार रात को अचानक 10 फीट लंबा अजगर आ गया. यह अजगर मंगलवार देर रात तक हाईवे और डिवाइडर पर रेंगता रहा. यह देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. साथ ही अजगर की वजह से वाहनों को भी रोक दिया गया. इससे हाईवे पर देर तक जाम के हालात बने रहे.
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को जयपुर-आगरा हाईवे के सारस चौराहे के पास अचानक से एक अजगर आ गया. अजगर करीब 10 फीट लंबा था. लोगों ने बताया कि अजगर केवलादेव घना की तरफ से आया था. अजगर हाईवे पर रेंगता हुआ डिवाइडर तक पहुंच गया. इस दौरान एक तरफ के वाहन काफी देर तक रुके रहे. काफी देर तक अजगर डिवाइडर पर रेंगता रहा.
उसके बाद लोगों ने दूसरी तरफ के वाहनों को रुकवाया और अजगर को हाईवे के दूसरी तरफ निकाला. तब जाकर हाईवे पर वाहनों का सुगम संचालन हो सका. इस दौरान देर तक लोगों की भीड़ जमा रही.
पढ़ेंः लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता का निधन, कोटा के किशोरपुरा मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार
गौरतलब है कि केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में बहुतायत में अजगर पाए जाते हैं. सामान्य तौर पर ये अजगर कड़ाके की सर्दी में ही अपने बिलों से बाहर निकलते हैं. लेकिन उद्यान के अधिकारियों का कहना है कि इस बार सितंबर अंतिम सप्ताह में भी गर्मी और उमस का मौसम है. ऐसे में अगर उमस की वजह से दिनों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं कुछ अजगर भोजन की तलाश में भी घना के आसपास के क्षेत्रों में देखे जा रहे हैं.