सिवाना (बाड़मेर). सिवाना उपखंड के समदड़ी थानान्तर्गत सिलोर गांव के युवक का शव पेड़ से लटका मिला शव मिला (Youth dead body found hanging on tree in Barmer) है. बीती रात को उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शराब की पार्टी की थी. मृतक के भाई ने पुलिस को हत्या की रिपोर्ट दी है.
समदड़ी थानाधिकारी दाउद खान ने बताया कि सिलोर गांव निवासी लक्ष्मण भील का शव घर से कुछ ही दुरी पर मामाजी के मंदिर के पास पेड़ से लटका मिला. लक्ष्मण शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था. सूचना पर समदड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों के आने के बाद शव को नीचे उतारकर शव को समदड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें: शादी समारोह में नजदीकी गांव आया था शंकरलाल...खेत में खेजड़ी के पेड़ से लटका मिला शव