ETV Bharat / state

बाड़मेर : विवाहिता ने शादी के 17 माह बाद ही टांके में कूदकर की आत्महत्या, दहेज हत्या का मामला दर्ज - दहेज हत्या का मामला दर्ज

राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगातार आत्महत्या की घटना सामने आ रही है. बाड़मेर के कोतवाली थाना इलाके में एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर शादी के 17 माह बाद ही टांके में कूदकर अपनी जान दे दी. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. ऐसे में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पीहर पक्ष की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी.

Dowry murder case registered
टांके में कूदकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 8:51 PM IST

बाड़मेर. शहर के कोतवाली थानांतर्गत शास्त्री नगर इलाके में एक विवाहिता ने अपने घर में बने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के पीहर पक्ष को दी.

पीहर पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. महिला सेल पुलिस उपाधीक्षक सीमा चौपड़ा ने बताया कि मृतका के परिजनों से रिपोर्ट मिली है कि विवाहिता साक्षी को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें : #jeenedo: चूरू में नाबालिग से गैंगरेप, 5 लाख में चाचा ने ही कर दिया सौदा...चार नामजद सहित छह पर मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार प्रयागराज उत्तर प्रदेश निवासी 20 वर्षीय साक्षी का विवाह करीब 17 महीने पूर्व बाड़मेर शहर के शास्त्रीनगर निवासी प्रवीण कुमार महेश्वरी से हुआ था. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.

फिलहाल, पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

बाड़मेर. शहर के कोतवाली थानांतर्गत शास्त्री नगर इलाके में एक विवाहिता ने अपने घर में बने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के पीहर पक्ष को दी.

पीहर पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. महिला सेल पुलिस उपाधीक्षक सीमा चौपड़ा ने बताया कि मृतका के परिजनों से रिपोर्ट मिली है कि विवाहिता साक्षी को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें : #jeenedo: चूरू में नाबालिग से गैंगरेप, 5 लाख में चाचा ने ही कर दिया सौदा...चार नामजद सहित छह पर मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार प्रयागराज उत्तर प्रदेश निवासी 20 वर्षीय साक्षी का विवाह करीब 17 महीने पूर्व बाड़मेर शहर के शास्त्रीनगर निवासी प्रवीण कुमार महेश्वरी से हुआ था. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.

फिलहाल, पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.