ETV Bharat / state

नियमितीकरण की मांगः बाड़मेर में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ का एक दिवसीय धरना

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 6:33 PM IST

प्रदेशभर में बुधवार को राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने धरना प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर नियमितीकरण करने की मांग की.

demand of Regularization, vidyarthi mitra panchayat sahayak
नियमितीकरण की मांग...

बाड़मेर. प्रदेशभर में बुधवार को राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने धरना प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर नियमितीकरण करने की मांग की.

बाड़मेर में नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ ने दिया धरना...

राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बाड़मेर जिला अध्यक्ष सांवलसिंह राठौड़ ने बताया कि संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश चौधरी के निर्देशानुसार प्रदेश भर में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर नियमितीकरण करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि पिछले 13 वर्षों से करीबन 6 हजार के मानदेय पर विद्यालय और पंचायतों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस महंगाई के समय में घर का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है.

पढ़ें: जयपुरः प्रदेश प्रभारी अजय माकन की ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी, कई कांग्रेस नेता हुए शामिल...उपचुनावों को लेकर बनेगी रणनीति

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने से पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक को नियमित करेंगे. लेकिन, 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक हमें नियमित नहीं किया है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि आगामी विधानसभा सत्र में सरकार राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों को नियमित करने की घोषणा करें. उन्होंने कहा कि सरकार ने समय रहते हैं. हमारी मांग नहीं मानी तो हम विधानसभा का घेराव कर जयपुर में महापड़ाव डालेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की रहेगी.

बाड़मेर. प्रदेशभर में बुधवार को राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने धरना प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर नियमितीकरण करने की मांग की.

बाड़मेर में नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ ने दिया धरना...

राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बाड़मेर जिला अध्यक्ष सांवलसिंह राठौड़ ने बताया कि संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश चौधरी के निर्देशानुसार प्रदेश भर में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर नियमितीकरण करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि पिछले 13 वर्षों से करीबन 6 हजार के मानदेय पर विद्यालय और पंचायतों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस महंगाई के समय में घर का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है.

पढ़ें: जयपुरः प्रदेश प्रभारी अजय माकन की ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी, कई कांग्रेस नेता हुए शामिल...उपचुनावों को लेकर बनेगी रणनीति

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने से पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक को नियमित करेंगे. लेकिन, 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक हमें नियमित नहीं किया है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि आगामी विधानसभा सत्र में सरकार राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों को नियमित करने की घोषणा करें. उन्होंने कहा कि सरकार ने समय रहते हैं. हमारी मांग नहीं मानी तो हम विधानसभा का घेराव कर जयपुर में महापड़ाव डालेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.