बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं. सोमवार को कैलाश चौधरी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय मंत्री ने मरीजों को फल वितरित किए. जिसके बाद उन्होंने कोविड वार्डो का दौरा कर मरीजों से उनका हाल-चाल जाना. कैलाश चौधरी ने चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर कैसे बनाया जाए इसको लेकर चर्चा की.
पढे़ं: सचिन पायलट के सबसे करीबी नेता के बेटे ने Twitter पर किया पोस्ट- पिता पर लगाए ये आरोप
कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा सेवा सप्ताह मना रही है. जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण, रक्तदान, पक्षियों के लिए पानी के परिंडे सहित अलग-अलग सेवा कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में किसी भी मरीज को चिकित्सा सेवाओं के लिए असुविधा का सामना ना करना पड़े. इसीलिए प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है. कोरोना में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कोई कमी नहीं है.
कमलेश प्रजापत एनकाउंटर की सीबीआई जांच पर क्या बोले
बहुचर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर राजस्थान सरकार ने सिफारिश की है. इसको लेकर कैलाश चौधरी ने कहा कि मुझे मीडिया के जरिये इसकी जानकारी मिली है. अगर राजस्थान सरकार केंद्र सरकार को लिखेगी तो निश्चित रूप से केंद्र सरकार इस पर विचार करेगी.