ETV Bharat / state

मोदी सरकार साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के अपने लक्ष्य पर अभी भी कायम - केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी - LPG Scheme Ujjwala

1 फरवरी को केंद्र सरकार की ओर से साल 2021-22 का बजट पेश किया गया. इस बजट को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कृषि ऋण लक्ष्य को और अधिक बढ़ाए जाने को क्रांतिकारी कदम बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की बेहतरी के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. कैलाश चौधरी ने बताया कि 2021-22 में किसानों को अधिक कृषि ऋण उपलब्‍ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, LPG Scheme Ujjwala
केंद्रीय मंत्री ने कृषि ऋण लक्ष्य को और अधिक बढ़ाए जाने को बताया क्रांतिकारी कदम
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:43 PM IST

बाड़मेर. केंद्र सरकार ने सोमवार को बजट में कृषि सेक्टर के लिए कई अहम ऐलान किए. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री और बाड़मेर - जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने साल 2021-22 के कृषि सेक्टर के लिए कृषि ऋण लक्ष्य को और अधिक बढ़ाए जाने को क्रांतिकारी कदम बताया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की बेहतरी के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. कैलाश चौधरी ने बताया कि 2021-22 में किसानों को अधिक कृषि ऋण उपलब्‍ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. यह लक्ष्य 16.5 लाख करोड़ रुपए का है, जबकि पिछली बार ये 15 लाख करोड़ रुपए का था.

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सभी फसलों पर उत्पादन लागत का कम से कम 1.5 गुना अधिक एमएसपी दी जा रही है. हमने किसानों को 75 हजार करोड़ रुपए ज्यादा दिए हैं. किसानों को दिए जाने वाले भुगतानों में भी तेजी की गई है.

कैलाश चौधरी ने बताया कि गेहूं के लिए किसानों को 75,060 और दालों के लिए 10,503 करोड़ का भुगतान हुआ है. धान की भुगतान राशि 1,72,752 करोड़ होने का अनुमान है. इसके अलावा, सरकार कृषि उत्पादों के एक्सपोर्ट में 22 और उत्पादों को शामिल करेगी.

पढ़ें- बाड़मेरः अवैध शराब पर चला सरकारी पीला पंजा, करीबन 900 अवैध शराब की पेटियों का निस्तारण

एमएसपी पर खरीद पहले की तरह यथावत जारी रहेगी. एमएसपी पर कानून बनाने और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों को सरकार ने बजट के जरिए से एक बार फिर से बड़ा संदेश दिया है. केंद्र सरकार ने एमएसपी पर खरीद जारी रखने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा, सरकार ने उज्जवला योजना में और अधिक लाभार्थियों को बढ़ाए जाने का ऐलान किया.

मंत्री ने कहा कि मुफ्त रसोई गैस योजना उज्ज्वला को 1 करोड़ और लाभार्थियों तक बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के अपने लक्ष्य पर अभी भी कायम है. प्रधानमंत्री मोदी ने 4 करोड़ से अधिक किसानों, महिलाओं आदि को सीधे नकद राशि दी है.

बाड़मेर. केंद्र सरकार ने सोमवार को बजट में कृषि सेक्टर के लिए कई अहम ऐलान किए. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री और बाड़मेर - जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने साल 2021-22 के कृषि सेक्टर के लिए कृषि ऋण लक्ष्य को और अधिक बढ़ाए जाने को क्रांतिकारी कदम बताया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की बेहतरी के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. कैलाश चौधरी ने बताया कि 2021-22 में किसानों को अधिक कृषि ऋण उपलब्‍ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. यह लक्ष्य 16.5 लाख करोड़ रुपए का है, जबकि पिछली बार ये 15 लाख करोड़ रुपए का था.

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सभी फसलों पर उत्पादन लागत का कम से कम 1.5 गुना अधिक एमएसपी दी जा रही है. हमने किसानों को 75 हजार करोड़ रुपए ज्यादा दिए हैं. किसानों को दिए जाने वाले भुगतानों में भी तेजी की गई है.

कैलाश चौधरी ने बताया कि गेहूं के लिए किसानों को 75,060 और दालों के लिए 10,503 करोड़ का भुगतान हुआ है. धान की भुगतान राशि 1,72,752 करोड़ होने का अनुमान है. इसके अलावा, सरकार कृषि उत्पादों के एक्सपोर्ट में 22 और उत्पादों को शामिल करेगी.

पढ़ें- बाड़मेरः अवैध शराब पर चला सरकारी पीला पंजा, करीबन 900 अवैध शराब की पेटियों का निस्तारण

एमएसपी पर खरीद पहले की तरह यथावत जारी रहेगी. एमएसपी पर कानून बनाने और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों को सरकार ने बजट के जरिए से एक बार फिर से बड़ा संदेश दिया है. केंद्र सरकार ने एमएसपी पर खरीद जारी रखने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा, सरकार ने उज्जवला योजना में और अधिक लाभार्थियों को बढ़ाए जाने का ऐलान किया.

मंत्री ने कहा कि मुफ्त रसोई गैस योजना उज्ज्वला को 1 करोड़ और लाभार्थियों तक बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के अपने लक्ष्य पर अभी भी कायम है. प्रधानमंत्री मोदी ने 4 करोड़ से अधिक किसानों, महिलाओं आदि को सीधे नकद राशि दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.