बाड़मेर. कोरोना महामारी के चलते जिले में लॉकडाउन लगा हैं. हालांकि इस दौरान भी चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिणधरी चौराहे पर स्थित एक मिठाई की दुकान की है जहां सोमवार रात को पीछे की खिड़की तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर नकदी सहित माल पार कर दिये. वारदात की जानकारी मंगलवार दोपहर को लगी जब दुकानदार दुकान में साफ सफाई के लिए पहुंचा तो दुकान के हालात देख कर दंग रह गया. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया.
पुलिस गश्ती पर उठे सवालिया निशान
हैरान करने वाली बात यह है कि इस मिठाई की दुकान के सामने कुछ ही दूर चौराहे पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती है, बावजूद इसके चोरों के बुलंद हौसलों के चलते चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी. जिसके बाद पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
पढ़ें- बाड़मेर: महिला को बचाने टांके में कूदा जेठ..दोनों की मौत
दरअसल बीती रात शहर के सिणधरी चौराहे स्थित एक मिठाई की दुकान के पीछे की खिड़की को तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश कर लिया. इसके बाद चोरों ने दुकान में रखे इनवर्टर की बैटरी, बिलिंग मशीन, ओवन मशीन, गौ दान बॉक्स और गले में रखें करीब 5-6 हज़ार की नकदी सहित करीब 60-70 हजार रुपए का माल लेकर फरार हो गए.
इससे पहले चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को पूरी तरह से तोड़-फोड़ कर डाला, ताकि कोई भी सुराग ना बचे. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान बंद पड़ी थी. जब मैं आज दोपहर को दुकान में साफ-सफाई के लिए दुकान खोली तो उसमें सामान बिखरा पड़ा था. जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी.
हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने बताया कि दुकान में चोरी होने की घटना होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. दुकानदार की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.