ETV Bharat / state

1971 के भारत-पाक युद्ध का 'योद्धा' टी-55 पहुंचा बाड़मेर, वार म्यूजियम की बढ़ाएगा शान

भारत-पाक के बीच साल 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की सेना को मात देने वाला ऐतिहासिक टी-55 टैंक शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचा. लोगों ने टैंक का कई जगहों पर स्वागत किया. यह टैंक बाड़मेर में बनने वाले वार म्यूजियम में स्थापित होगा.

साल 1971 का युद्ध  भारत पाक युद्ध  टैंक टी- 55  महावीर चक्र विजेता जनरल हनुवंत सिंह  थार के वीर  barmer news  etv bharat news  thar ke veer  1971 war  indo pak war  tank t-55
बाड़मेर पहुंचा ऐतिहासिक टी- 55 टैंक
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 9:14 PM IST

बाड़मेर. साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में जिस टैंक ने महावीर चक्र विजेता जनरल हनुवंत सिंह के नेतृत्व में पाकिस्तान को करारी मात दी थी. वही टी-55 टैंक शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचा. जहां लोगों ने जगह-जगह पर इस टैंक का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया.

बाड़मेर पहुंचा ऐतिहासिक टी- 55 टैंक

बता दें कि बाड़मेर में बनने वाले वार म्यूजियम में टी-55 टैंक स्थापित होगा. टीम 'थार के वीर' और मरूगंज संस्थान के संयोजक रघुवीर सिंह तामलोर ने बताया कि पाकिस्तान को साल 1971 के युद्ध में जनरल हनुवंत सिंह के नेतृत्व में हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला टैंक टी-55 बाड़मेर के शहीदों का शूरवीर था. युवा तरुणाई के जज्बे को देखते हुए भारतीय सेना ने विशेष रूप से भेंट किया है.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर में कैदियों के Viral Video मामले की होगी पूरी जांच: जिला कलेक्टर

उन्होंने बताया कि थार के वीर कार्यक्रम के बाद हमने भारतीय सेना से वार म्यूजियम बनाने का आग्रह किया था जो कि कुछ समय बाद पूरा होने की उम्मीद है. हमें वार म्यूजियम के लिए और युवाओं को प्रेरित करने के लिए भारतीय सेना ने टैंक टी-55 प्रदान किया गया है. तामलोर ने कहा कि यह टैंक बाड़मेर को मिलना गौरवपूर्ण बात है और आने वाले समय में सीमावर्ती क्षेत्र की एक विशेष पहचान बनेगी.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेरः मंदिर के दर्शन कर लौट रहे लोगों से भरी गाड़ी पलटी, 12 घायल, टायर फटने से हादसा

बता दें कि बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह तत्कालीन बाड़मेर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, वर्तमान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, एसपी आनंद शर्मा, एएसपी खीव सिंह भाटी और टीम थार के वीर के प्रयासों से बाड़मेर को टैंक टी-55 मिला है, जो बाड़मेर के नौजवानों को सेना के प्रति प्रेरित करेगा.

बाड़मेर. साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में जिस टैंक ने महावीर चक्र विजेता जनरल हनुवंत सिंह के नेतृत्व में पाकिस्तान को करारी मात दी थी. वही टी-55 टैंक शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचा. जहां लोगों ने जगह-जगह पर इस टैंक का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया.

बाड़मेर पहुंचा ऐतिहासिक टी- 55 टैंक

बता दें कि बाड़मेर में बनने वाले वार म्यूजियम में टी-55 टैंक स्थापित होगा. टीम 'थार के वीर' और मरूगंज संस्थान के संयोजक रघुवीर सिंह तामलोर ने बताया कि पाकिस्तान को साल 1971 के युद्ध में जनरल हनुवंत सिंह के नेतृत्व में हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला टैंक टी-55 बाड़मेर के शहीदों का शूरवीर था. युवा तरुणाई के जज्बे को देखते हुए भारतीय सेना ने विशेष रूप से भेंट किया है.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर में कैदियों के Viral Video मामले की होगी पूरी जांच: जिला कलेक्टर

उन्होंने बताया कि थार के वीर कार्यक्रम के बाद हमने भारतीय सेना से वार म्यूजियम बनाने का आग्रह किया था जो कि कुछ समय बाद पूरा होने की उम्मीद है. हमें वार म्यूजियम के लिए और युवाओं को प्रेरित करने के लिए भारतीय सेना ने टैंक टी-55 प्रदान किया गया है. तामलोर ने कहा कि यह टैंक बाड़मेर को मिलना गौरवपूर्ण बात है और आने वाले समय में सीमावर्ती क्षेत्र की एक विशेष पहचान बनेगी.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेरः मंदिर के दर्शन कर लौट रहे लोगों से भरी गाड़ी पलटी, 12 घायल, टायर फटने से हादसा

बता दें कि बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह तत्कालीन बाड़मेर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, वर्तमान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, एसपी आनंद शर्मा, एएसपी खीव सिंह भाटी और टीम थार के वीर के प्रयासों से बाड़मेर को टैंक टी-55 मिला है, जो बाड़मेर के नौजवानों को सेना के प्रति प्रेरित करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.