सिवाना (बाड़मेर). क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया है. जिसमें क्षेत्र के समस्त विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने मोबाइल स्विच ऑफ ना रखें, आम नागरिकों के साथ संतोषजनक व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करें.
सिवाना उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने आदेश जारी कर निर्देशित करते हुए बताया कि कुछ राजकीय अधिकारी, कार्मिकों द्वारा आमजन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है. दूरभाष पर भी इस प्रकार की शिकायत प्राप्त हुई हैं.
पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में कमी, पिछले साल की तुलना में 1171 लोगों की बची जान
आमजन की समस्याओं का समय पर निवारण हो, जिसको लेकर सिवाना-समदड़ी के तहसीलदार, विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड सिवाना, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिवाना, सहायक कृषि अधिकारी सिवाना-समदड़ी सहित विभिन्न विभागों के अधीनस्त समस्त अधिकारियों और कार्मिकों को निर्देशित कर पाबंद किया गया हैं.
![जन समस्याओं पर एसडीएम सख्त, SDM strict on public issue](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-bmr-sdm-aadesh-av-rjc10098_09072020191853_0907f_1594302533_634.jpg)
वहीं समस्त सरकारी विभागों में उनके पास कार्य हेतु आने वाले हर एक नागरिक से साथ अच्छा व्यवहार करने और उन्हें संतोषजनक जवाब देने और प्राथमिकता के अनुसार कार्य सम्पादित करने निर्देश दिए गए है. साथ ही आदेश में बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी कार्य के लिए उनके पास आता है, तो उसे शांति पूर्वक समझाइस कर जिन अधिकारी, कार्मिक, कार्यालय से सम्बन्धित कार्य हो, उसे अवगत कराया जाए.
पढ़ेंः अजमेरः अब खुला रहेगा जिला कलेक्टर का चैंबर...लोगों को नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार
मोबाइल स्विच ऑफ रखा तो होगी कार्रवाई
सिवाना एसडीएम कुसुमलता चौहान ने आदेश जारी कर निर्देश दिए है कि कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अपना फोन स्वीच ऑफ कर लिया जाता है. इस सम्बन्ध में भी शख्त हिदायत दी जाती है कि सिवाना उपखण्ड क्षेत्र का कोई भी अधिकारी, कार्मिक अपना मोबाइल फोन स्वीच ऑफ नहीं रखेगा. वहीं निर्देशों की पालना नहीं करने वाले अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.