ETV Bharat / state

मेजर दलपत सिंह देवली के 101वें बलिदान दिवस पर रावणा राजपूत समाज ने निकाली वाहन रैली - वाहन रैली

बाड़मेर में हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 101वें बलिदान दिवस पर वाहन रैली निकाली गई. इस दौरान मेजर दलपत सिंह देवली की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने अपने विचार रखे.

बाड़मेर में वाहन रैली, Vehicle rally in Barmer
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 10:11 PM IST

बाड़मेर. जिले में रविवार को जागरूकता वाहन रैली एवं आम सभा आयोजित की गई. यह रैली हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के101 वें बलिदान दिवस पर मेजर दलपत शक्ति संगठन के तत्वावधान में रावणा राजपूत समाज ने निकाली. इस दौरान आम सभा भी आयोजित की गई.

मेजर दलपत सिंह देवली के बलिदान दिवस पर वाहन रैली

उत्तरलाई रोड स्थित आंचल सिनेमा से यह वाहन रैली शुरू हुई जो शहर के सिणधरी सर्किल, रामू भाई स्कूल, अहिंसा सर्किल, गडरा सर्किल, ढा़णी बाजार होते हुए रावणा राजपूत सभा भवन पहुंची. बाद में यह वाहन रैली आमसभा में परिवर्तित हुई. रावणा राजपूत सभा भवन में कार्यक्रम की शुरुआत आईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर हुई. जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासन सचिवालय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मेघराज सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह, कुंडल जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल समेत समाज के कई गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया.

पढ़ें. जयपुर से भोपाल के लिए 25 सितंबर से शुरू होगी नई फ्लाइट

आम सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेघराज सिंह पवार ने कहा कि युवाओं को शिक्षा पर जोर देना चाहिए एवं नशे का त्याग करना चाहिए. समाज के कमजोर तबके के वर्ग को साथ लेकर चलें और उनकी मदद करें. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेजर दलपत सिंह देवली हमारे समाज के प्रेरणा स्रोत हैं. हमें इनकी जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं समाज को बुरी कृतियों का त्याग करना चाहिए. उन्होंने युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल में अपनी भागीदारी निभानी की बात कही.

पढ़ें. ह्यूस्टन में PM मोदी: कश्मीरी पंडितों, सिखों और दाऊदी बोहरा समुदाय से मुलाकात की

प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल ने कहा कि युवाओं को वरिष्ठ समाज बंधुओं से मार्गदर्शन लेकर चलना चाहिए. युवाओं को शिक्षा और संस्कार पर जोर देना चाहिए. मेजर दलपत सिंह देवली के बलिदान दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रम होने चाहिए. उनके नाम पर राजकीय मार्गों का नामांकन होना चाहिए. इस मौके पर जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान ने मेजर दलपत सिंह देवली के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि युवाओं को महापुरुषों से सीख लेनी चाहिए और मेजर दलपत सिंह का हर जिले में सर्किल बनना चाहिए. जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ ने युवाओं को नगर परिषद में सहभागिता निभाने एवं महिला शक्ति में जागृति लाने की बात कही.

इस दौरान पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष नीलम राठौड़ ने कहा कि युवाओं को नशे का त्याग करना चाहिए एवं महिला शक्ति को समाज कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए. कैप्टन मोहन सिंह गहलोत ने कहा कि सेना देश की रक्षा करती है. आगे उन्होंने कहा कि मेजर दलपत सिंह ने पूरे भारत ही नहीं विश्व में रावणा राजपूत समाज का नाम रोशन किया है. हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. वहीं मेजर दलपत शक्ति संगठन की जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.

बाड़मेर. जिले में रविवार को जागरूकता वाहन रैली एवं आम सभा आयोजित की गई. यह रैली हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के101 वें बलिदान दिवस पर मेजर दलपत शक्ति संगठन के तत्वावधान में रावणा राजपूत समाज ने निकाली. इस दौरान आम सभा भी आयोजित की गई.

मेजर दलपत सिंह देवली के बलिदान दिवस पर वाहन रैली

उत्तरलाई रोड स्थित आंचल सिनेमा से यह वाहन रैली शुरू हुई जो शहर के सिणधरी सर्किल, रामू भाई स्कूल, अहिंसा सर्किल, गडरा सर्किल, ढा़णी बाजार होते हुए रावणा राजपूत सभा भवन पहुंची. बाद में यह वाहन रैली आमसभा में परिवर्तित हुई. रावणा राजपूत सभा भवन में कार्यक्रम की शुरुआत आईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर हुई. जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासन सचिवालय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मेघराज सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह, कुंडल जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल समेत समाज के कई गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया.

पढ़ें. जयपुर से भोपाल के लिए 25 सितंबर से शुरू होगी नई फ्लाइट

आम सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेघराज सिंह पवार ने कहा कि युवाओं को शिक्षा पर जोर देना चाहिए एवं नशे का त्याग करना चाहिए. समाज के कमजोर तबके के वर्ग को साथ लेकर चलें और उनकी मदद करें. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेजर दलपत सिंह देवली हमारे समाज के प्रेरणा स्रोत हैं. हमें इनकी जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं समाज को बुरी कृतियों का त्याग करना चाहिए. उन्होंने युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल में अपनी भागीदारी निभानी की बात कही.

पढ़ें. ह्यूस्टन में PM मोदी: कश्मीरी पंडितों, सिखों और दाऊदी बोहरा समुदाय से मुलाकात की

प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल ने कहा कि युवाओं को वरिष्ठ समाज बंधुओं से मार्गदर्शन लेकर चलना चाहिए. युवाओं को शिक्षा और संस्कार पर जोर देना चाहिए. मेजर दलपत सिंह देवली के बलिदान दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रम होने चाहिए. उनके नाम पर राजकीय मार्गों का नामांकन होना चाहिए. इस मौके पर जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान ने मेजर दलपत सिंह देवली के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि युवाओं को महापुरुषों से सीख लेनी चाहिए और मेजर दलपत सिंह का हर जिले में सर्किल बनना चाहिए. जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ ने युवाओं को नगर परिषद में सहभागिता निभाने एवं महिला शक्ति में जागृति लाने की बात कही.

इस दौरान पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष नीलम राठौड़ ने कहा कि युवाओं को नशे का त्याग करना चाहिए एवं महिला शक्ति को समाज कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए. कैप्टन मोहन सिंह गहलोत ने कहा कि सेना देश की रक्षा करती है. आगे उन्होंने कहा कि मेजर दलपत सिंह ने पूरे भारत ही नहीं विश्व में रावणा राजपूत समाज का नाम रोशन किया है. हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. वहीं मेजर दलपत शक्ति संगठन की जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.

Intro:बाड़मेर

रावणा राजपूत समाज ने मनाया हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 101 वे बलिदान दिवस


हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 101 वे बलिदान दिवस पर रावणा राजपूत समाज ने ओर जागरूकता वाहन रैली और आम सभा हुई आयोजित, रावणा राजपूत समाज के युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग


Body:बाड़मेर में हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 101 वे बलिदान दिवस पर मेजर दलपत शक्ति संगठन के तत्वाधान में रावणा राजपूत समाज की ओर से जागरूकता वाहन रैली एवं आम सभा आयोजित की गई उत्तरलाई रोड स्थित आंचल सिनेमा से यह वाहन रैली शुरू हुई जो शहर के सिणधरी सर्किल रामू भाई स्कूल अहिंसा सर्किल गडरा सर्किल ढाणी बाजार होते हुए रावणा राजपूत सभा भवन पहुंचकर आमसभा में परिवर्तित हुई रावणा राजपूत सभा भवन में कार्यक्रम की शुरुआत आईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर हुई जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासन सचिवालय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मेघराज सिंह विशिष्ट अतिथि प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल समेत समाज के कई गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया। आम सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेघराज सिंह पवार ने कहा कि युवाओं को शिक्षा पर जोर देना चाहिए एवं नशा प्रवृत्ति का त्याग करना चाहिए समाज के कमजोर तबके के वर्ग को साथ लेकर चलें और उनकी मदद करें मेजर दलपत सिंह देवली हमारे समाज के प्रेरणा स्रोत हैं हमें इनकी जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं समाज को बुरी कृतियों का त्याग करना चाहिए युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल ने कहा कि युवाओं को वरिष्ठ समाज बंधुओं से मार्गदर्शन लेकर चलना चाहिए युवा समाज का अग्रिम दस्ता है युवाओं को शिक्षा व संस्कार पर जोर देना चाहिए मेजर दलपत सिंह देवली का बलिदान दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रम होने चाहिए उनके नाम पर राजकीय मार्गों का नामांकन होना चाहिए जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान ने मेजर दलपत सिंह देवली के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि युवाओं को महापुरुषों से सीख लेनी चाहिए और मेजर दलपत सिंह का हर जिले में सर्किल बनना चाहिए जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ ने युवाओं को नगर परिषद में सहभागिता निभाने एवं महिला शक्ति में जागृति लाने की बात कही


Conclusion:इस दौरान पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष नीलम राठौड़ ने कहा कि युवाओं को नशा प्रवृत्ति का त्याग करना चाहिए एवं महिला शक्ति को समाज कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए कैप्टन मोहन सिंह गहलोत ने कहा कि सेना देश की रक्षा करती है युवाओं का मेजर दलपत सिंह को अपना आईडिया बनाना चाहिए और मेजर दलपत सिंह ने पूरे भारत ही नहीं विश्व में रावणा राजपूत समाज का नाम रोशन किया है हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए वही मेजर दलपत शक्ति संगठन की जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन हरि सिंह राठौड़ ,पृथ्वी सिंह पवार ने किया कार्यक्रम में तने राज सिंह गहलोत छोटू सिंह पवार धर्मेंद्र सिंह परिहार नाथू सिंह खारची दिलीप सिंह गोगादेव सोहन सिंह दाता जेठू सिंह दाता ओम सिंह राठौड़ एडवोकेट दान सिंह राठौड़ सुरेंद्र सिंह राठौड़ समेत समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे

बाईट- सरूप सिंह पवार, मेजर दलपत शक्ति संगठन जिला अध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.