ETV Bharat / state

चौहटन कस्बे में एक आम रास्ता बंद करने से बढ़ी गंदे पानी की आफत

बाड़मेर के चौहटन कस्बे के सुन्दर नगर मोहल्ले के निचले हिस्से में एक बार फिर गंदे पानी का बड़ा तालाब बन गया है. जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है. यहां रोजाना नालियों से आने वाला पानी तो रुकता ही है, लेकिन दो दिन पहले हुई तेज बरसात के बाद तालाब बन गया है.

Water in Chauhatan, Chauhatan News
चौहटन कस्बे में एक आम रास्ता बंद करने से बढ़ी गंदे पानी की आफत
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 11:00 PM IST

चौहटन (बाड़मेर). कस्बे के सुंदर नगर मोहल्लों जो एक सुंदर कस्बे के नाम से जाना जाता है. मगर एक बार इसका कोई जाकर नजारा देखे तो पता चलेगा कि यह सुन्दर नगर नहीं है. सुन्दर नगर का जो एक लोहारों की कच्ची बस्ती की ओर एक रास्ता जो उसकी मुख्य सड़क जो पिछले कई समय से एक गंदे पानी का तालाब बना हुआ है. इस रास्ते में कम से कम 150 से अधिक परिवार का जाना होता है.

प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण यहां पिछले काफी समय से गंदगी का आलम फैला हुआ है. पूरी सड़क पर नालियों का गंदा पानी एक तालाब बनकर रुक गया है. बारिश आने पर एक बड़ा तालाब बन जाता है. इसी रास्ते से चलने वालों को बड़ी मुश्किल से इस तालाब के अंदर से जाना पड़ता है. इन सभी परिवार वालों के हालात बहुत खराब हैं. एक बार फिर गंदे पानी का बड़ा तालाब बन गया है, जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है.

पढ़ें- पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के चलते भोपालगढ़ बस स्टैंड बना तालाब

ये रोजाना नालियों से आने वाला पानी तो रुकता ही है, लेकिन दो दिन पहले हुई तेज बरसात के बाद तालाब बन गया है. हालांकि तालाब बनने की वजह मानव जनित है, यहां पर कुछ घरों के लोगों ने साइड की गली को पूरी तरह अवरुद्ध कर अपने कब्जे में ले रखा है. जिससे पानी की निकासी रुकी हुई है. सुन्दर नगर के लोहारों का वास के निचले हिस्से में कस्बे की नालियों का पानी आकर रुक जाता है और बरसात होने पर यहां स्थिति बंद से बदतर हो जाती है.

पढ़ें- हनुमानगढ़: नगर परिषद ने बिना सूचना के तोड़े कब्जेधारी मकान, सड़क पर आया परिवार

गंदे का भराव रहने से यहां वातावरण में हरदम बदबू परसी रहती है. वहीं मच्छरों के प्रकोप चलते कई लोग डेंगू और मलेरिया रोग के चपेट में भी आ चुके हैं. इस सम्बन्ध में परेशानी झेल रहे है मोहल्लेवासियों ने कई बार प्रशासन के अधिकारियों व ग्राम पंचायत को अवगत करवाया, लेकिन इस अधिकारी के प्रभाव के चलते आमजन की समस्याओं का समाधान नही हो सका है.

चौहटन (बाड़मेर). कस्बे के सुंदर नगर मोहल्लों जो एक सुंदर कस्बे के नाम से जाना जाता है. मगर एक बार इसका कोई जाकर नजारा देखे तो पता चलेगा कि यह सुन्दर नगर नहीं है. सुन्दर नगर का जो एक लोहारों की कच्ची बस्ती की ओर एक रास्ता जो उसकी मुख्य सड़क जो पिछले कई समय से एक गंदे पानी का तालाब बना हुआ है. इस रास्ते में कम से कम 150 से अधिक परिवार का जाना होता है.

प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण यहां पिछले काफी समय से गंदगी का आलम फैला हुआ है. पूरी सड़क पर नालियों का गंदा पानी एक तालाब बनकर रुक गया है. बारिश आने पर एक बड़ा तालाब बन जाता है. इसी रास्ते से चलने वालों को बड़ी मुश्किल से इस तालाब के अंदर से जाना पड़ता है. इन सभी परिवार वालों के हालात बहुत खराब हैं. एक बार फिर गंदे पानी का बड़ा तालाब बन गया है, जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है.

पढ़ें- पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के चलते भोपालगढ़ बस स्टैंड बना तालाब

ये रोजाना नालियों से आने वाला पानी तो रुकता ही है, लेकिन दो दिन पहले हुई तेज बरसात के बाद तालाब बन गया है. हालांकि तालाब बनने की वजह मानव जनित है, यहां पर कुछ घरों के लोगों ने साइड की गली को पूरी तरह अवरुद्ध कर अपने कब्जे में ले रखा है. जिससे पानी की निकासी रुकी हुई है. सुन्दर नगर के लोहारों का वास के निचले हिस्से में कस्बे की नालियों का पानी आकर रुक जाता है और बरसात होने पर यहां स्थिति बंद से बदतर हो जाती है.

पढ़ें- हनुमानगढ़: नगर परिषद ने बिना सूचना के तोड़े कब्जेधारी मकान, सड़क पर आया परिवार

गंदे का भराव रहने से यहां वातावरण में हरदम बदबू परसी रहती है. वहीं मच्छरों के प्रकोप चलते कई लोग डेंगू और मलेरिया रोग के चपेट में भी आ चुके हैं. इस सम्बन्ध में परेशानी झेल रहे है मोहल्लेवासियों ने कई बार प्रशासन के अधिकारियों व ग्राम पंचायत को अवगत करवाया, लेकिन इस अधिकारी के प्रभाव के चलते आमजन की समस्याओं का समाधान नही हो सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.