सिवाना (बाड़मेर). क्षेत्र के कुण्डल गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य (पीईईओ) महेंद्रसिंह राजपुरोहित का तबादला पाली जिले के रानी में होने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय पर ताला लगा दिया. साथ ही ग्रामीणों के ओर से पादरू से जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर जाम लगा दिया गया.
विद्यालय पर ताला लगाने और मुख्य सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने की सूचना पर सिवाना तहसीलदार शंकरराम गर्ग, मुख्य शिक्षा अधिकारी हनुमानराम चौधरी, के साथ सिवाना थानाधिकारी तेजसिंह और पादरू चौकी प्रभारी वीरसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. वहीं अधिकारियों ने विद्यार्थीयों और ग्रामीणों से काफी देर तक समझाइश की.
पढ़ेंः अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया अभियान, 'प्लास्टिक को कहें ना बाबा ना'
मुख्य शिक्षा अधिकारी हनुमानाराम चौधरी ने ग्रामीणों और विद्यार्थीयों से समझाइश करते हुए कहा कि जल्दी ही व्याख्याताओं को विद्यालय में लगा दिया जाएगा. साथ ही सिवाना तहसीलदार शंकरराम गर्ग ने कहा कि स्कूल में अध्यापकों और व्याख्याताओं को लेकर अगर कोई समस्या है तो जल्द ही समस्या का समाधान करते हुए रिक्त पदों पर अध्यापकों को लगा दिया जाएगा. वहीं अधिकारियों के ओर से समझाइश करने के बाद स्कूल के गेट का ताला खुलवाया गया.