सिवाना (बाड़मेर). जिले में हर वर्ष की भांति इस साल भी हरिनाथजी महाराज की समाधि स्थल पर फाल्गुन भव्य वार्षिक महोत्सव का आयोजन हुआ. बता दें, समाधि पर प्रत्येक सोमवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपनी पीड़ा को लेकर पहुंचते हैं.
बता दें कि लोगों की मान्यता है कि हरिनाथजी महाराज की समाधि पर आने से चरम रोग, छाले, फोड़े, फुंसी जैसी बीमारियां ठीक हो जाती है. इस दौरान भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ. जो मुख्य चौहटे से होते हुए हरिनाथ महाराज की समाधि पर पहुंची.
पढ़ेंः बाड़मेर: बाड़े में बंधी बकरियों को आदमखोर जानवरों ने बनाया निवाला, 6 की मौत
वहीं समाधि पर कलश यात्रा के बाद गैर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें कम्मो का बाड़ा गांव से आए गैर नृत्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी. इसके अलावा समाधि स्थल पर रात में भजन संध्या का आयोजन होगा. जिसमें कई स्थानीय कलाकार भी भाग लेंगे.