ETV Bharat / state

प्रधान पिंकी चौधरी के नाम से बाड़मेर SP को मिला Mail, लिखा- पति और ससुर से प्रताड़ित होकर घर से गई हूं - update in pinki chaudhry case

बाड़मेर के समदड़ी पंचायत समिति की प्रधान पिछले 5 दिनों से लापता हैं. वहीं, अब इस मामले में पूर्व प्रधान पिंकी चौधरी के नाम से एसपी ऑफिस में मेल आया है. जिसमें लिखा गया है कि, मैं पति और ससुर से प्रताड़ित होकर अपनी मर्जी से कुछ समय के लिए बाहर गई है. जब उसका मन होगा वापस घर आ जाऊंगी. फिलहार पुलिस मेल की गहनता से जांच में जुटी है.

समदड़ी प्रधान पिंकी चौधरी, Samdari head Pinky Chaudhary
लापता प्रधान पिंकी चौधरी
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 2:45 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). समदड़ी पंचायत समिति की प्रधान पिंकी चौधरी पिछले 5 दिनों से लापता हैं. जिसको लेकर प्रधान के पिता वेलाराम ने समदड़ी पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में प्रधान के पिता ने बताया है कि 18 अगस्त को उनकी बेटी ससुराल से पीहर आने की बात कहकर निकली थी. लेकिन 5 दिन हो गए, वो घर ही नहीं पहुंची है. पिंकी प्रधान को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

लापता प्रधान पिंकी का एसपी को मिला मेल

इसी बीच समदड़ी की पूर्व प्रधान पिंकी चौधरी के नाम से एसपी ऑफिस में मेल मिला है. जिसमें पिंकी चौधरी के लापता होने को लेकर इनकार किया जा रहा है. बता दें की पिंकी के पिता की ओर से गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाने से यह खबर चर्चा में आई. इसी बीच शुक्रवार देर शाम बाड़मेर पुलिस के पास आए एक ई-मेल ने सबको चौंका दिया.

पढ़ेंः पीहर जा रही हूं बोलकर घर से निकली प्रधान, 4 दिन बाद भी नहीं पहुंची, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

सोशल मीडिया पर दूसरी शादी रचाने के फोटो वायरल हो रहे थे, जबकि पिंकी चौधरी ने ई-मेल भेज बताया कि उसे पता चला कि उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है, लेकिन वह अपने पति और ससुर से प्रताड़ित होकर अपनी मर्जी से कुछ समय के लिए बाहर गई है. जब उसका मन होगा वापस घर आ जाएगी. प्रधान के लापता होने और मेल प्राप्त होने को लेकर पुलिस गंभीर नजर आ रही है.

पढ़ेंः खबर का असर : शहरी प्रशासन ने ली सड़कों की सुध, फिलहाल पैच वर्क से चलाया जा रहा काम

बाड़मेर एडिशनल एसपी खीमसिंह ने बताया कि समदड़ी प्रधान पिंकी चौधरी जो तीन-चार दिन पहले घर से गायब थी जिसको लेकर पहले तो घर वालों ने बताया नहीं, फिर उन्होंने समदड़ी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर समदड़ी पुलिस पिंकी चौधरी की तलाश कर रही है. वहीं, इसी बीच इस मामले में नया मोड़ देखने को मिल. प्राप्त ईमेल पर हस्ताक्षर पिंकी चौधरी के नाम से हैं. मेल में बताया पति और ससुर की प्रताड़ना की वजह से मैं स्वैच्छा से घर से गई हूं, मैं एकांत में हूं सुरक्षित हूं और मैं वापस अपने आप आ जाऊंगी. मेरी तलाश नहीं की जाए और मैं कहीं गायब नहीं हूं.

पढ़ेंः अजमेरः गणेश चतुर्थी के मौके पर बच्चों ने बनाई गणेश प्रतिमा, कोरोना से भी बचने का दिया संदेश

वहीं, एडिशनल एसपी ने बताया कि ऑफिस में प्राप्त मेल की हैंडराइटिंग से कुछ कहा नहीं जा सकता, की यह स्वयं का भेजा हुआ है या नहीं. इस मामले की जांच के सिलसिले में मेल की कॉपी समदड़ी थाना अधिकारी को भेजी गई है, साथ ही इस मामले से जुड़े तथ्यों के बारे में गहराई से जांच की जा रही है. एडिशनल एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो भी चल रहा है उसका विवरण मेल में नही लिखा हुआ नहीं है. साथ ही इस मामले को लेकर प्रधान के पति और ससुर से भी इस बारे में पुलिस गहनता से पूछताछ की जाएगी.

सिवाना (बाड़मेर). समदड़ी पंचायत समिति की प्रधान पिंकी चौधरी पिछले 5 दिनों से लापता हैं. जिसको लेकर प्रधान के पिता वेलाराम ने समदड़ी पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में प्रधान के पिता ने बताया है कि 18 अगस्त को उनकी बेटी ससुराल से पीहर आने की बात कहकर निकली थी. लेकिन 5 दिन हो गए, वो घर ही नहीं पहुंची है. पिंकी प्रधान को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

लापता प्रधान पिंकी का एसपी को मिला मेल

इसी बीच समदड़ी की पूर्व प्रधान पिंकी चौधरी के नाम से एसपी ऑफिस में मेल मिला है. जिसमें पिंकी चौधरी के लापता होने को लेकर इनकार किया जा रहा है. बता दें की पिंकी के पिता की ओर से गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाने से यह खबर चर्चा में आई. इसी बीच शुक्रवार देर शाम बाड़मेर पुलिस के पास आए एक ई-मेल ने सबको चौंका दिया.

पढ़ेंः पीहर जा रही हूं बोलकर घर से निकली प्रधान, 4 दिन बाद भी नहीं पहुंची, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

सोशल मीडिया पर दूसरी शादी रचाने के फोटो वायरल हो रहे थे, जबकि पिंकी चौधरी ने ई-मेल भेज बताया कि उसे पता चला कि उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है, लेकिन वह अपने पति और ससुर से प्रताड़ित होकर अपनी मर्जी से कुछ समय के लिए बाहर गई है. जब उसका मन होगा वापस घर आ जाएगी. प्रधान के लापता होने और मेल प्राप्त होने को लेकर पुलिस गंभीर नजर आ रही है.

पढ़ेंः खबर का असर : शहरी प्रशासन ने ली सड़कों की सुध, फिलहाल पैच वर्क से चलाया जा रहा काम

बाड़मेर एडिशनल एसपी खीमसिंह ने बताया कि समदड़ी प्रधान पिंकी चौधरी जो तीन-चार दिन पहले घर से गायब थी जिसको लेकर पहले तो घर वालों ने बताया नहीं, फिर उन्होंने समदड़ी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर समदड़ी पुलिस पिंकी चौधरी की तलाश कर रही है. वहीं, इसी बीच इस मामले में नया मोड़ देखने को मिल. प्राप्त ईमेल पर हस्ताक्षर पिंकी चौधरी के नाम से हैं. मेल में बताया पति और ससुर की प्रताड़ना की वजह से मैं स्वैच्छा से घर से गई हूं, मैं एकांत में हूं सुरक्षित हूं और मैं वापस अपने आप आ जाऊंगी. मेरी तलाश नहीं की जाए और मैं कहीं गायब नहीं हूं.

पढ़ेंः अजमेरः गणेश चतुर्थी के मौके पर बच्चों ने बनाई गणेश प्रतिमा, कोरोना से भी बचने का दिया संदेश

वहीं, एडिशनल एसपी ने बताया कि ऑफिस में प्राप्त मेल की हैंडराइटिंग से कुछ कहा नहीं जा सकता, की यह स्वयं का भेजा हुआ है या नहीं. इस मामले की जांच के सिलसिले में मेल की कॉपी समदड़ी थाना अधिकारी को भेजी गई है, साथ ही इस मामले से जुड़े तथ्यों के बारे में गहराई से जांच की जा रही है. एडिशनल एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो भी चल रहा है उसका विवरण मेल में नही लिखा हुआ नहीं है. साथ ही इस मामले को लेकर प्रधान के पति और ससुर से भी इस बारे में पुलिस गहनता से पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.