बाड़मेर. देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. इस संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस बार लॉकडाउन में कुछ छूट भी है. इस छूट के मद्देनजर ग्रीन और ऑरेंज जॉन में कई तरह की रियायतें भी दी गई है.
बाड़मेर जिले के ऑरेंज जोन में होने के बाद लोगों की आवाजाही बढ़ रही है. ऐसे में पुलिस बिना वजह घरों से निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. जिससे कम से कम लोग अपने घरों से बाहर निकले. डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बाड़मेर में लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जिन्हें अति आवश्यक काम हो वह लोग अपने घरों से बाहर आ जा सकते हैं. लेकिन उन्हें मास्क पहनना अनिवार्य है.
पढ़ें- Red Zone के एरिया जहां ज्यादा कोरोना केस हैं, वो रहेंगे पूरी तरह सील: एसीएस रोहित सिंह
उन्होंने कहा कि जो लोग बेवजह अपने घरों से बाहर आ रहे हैं. पुलिस उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बिना मास्क घूमते पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है. सरकार की तरफ से कुछ छूट दी गई है. इसका मतलब यह नहीं है कि लोग अपने घरों से बाहर घूमने के लिए निकलें.
बल्कि अति आवश्यक काम हो तभी अपने घरों से निकले. अन्यथा पुलिस उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि बाड़मेर की जनता ने जिस तरह से अब तक अपने धैर्य और संयम के साथ लॉकडाउन की पालना की है. इसी तरह आगे भी लॉकडाउन की पालना करें.