बाड़मेर. जिले में पुलिस ने 4 साल से फरार हार्डकोर इनामी अपराधी रुपाराम जाट को गिरफ्तार किया है. आरोपी मारपीट और लूट सहित 6 मामलों में वांछित था. बाड़मेर पुलिस ने 2 हजार रुपये का इनाम भी इस आरोपी पर घोषित किया गया था.
पढ़ें: जयपुर: RTO में चल रहे वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन का पर्दाफाश, दलाल और एलडीसी गिरफ्तार
गौरतलब है कि बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अब बाड़मेर सदर पुलिस ने पचपदरा क्षेत्र से फरार रुपाराम जाट को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की क्रेटा कार को भी बरामद किया है.
पढ़ें: रामगंजमंडी में सरपंच पति पर कॉलेज छात्रा ने दर्ज करवाया छेड़छाड़ का मामला
सदर थाना अधिकारी रामनिवास ने बताया कि आरोपी रुपाराम आला दर्जे का बदमाश है. वो 4 साल से फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर बाड़मेर पुलिस जिला पुलिस ने 2 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. रुपाराम पिछले 4 साल से अहमदाबाद, गुजरात, जोधपुर, सांचौर, जयपुर और बाड़मेर में रह रहा था. उन्होंने बताया कि हार्डकोर अपराधी रुपाराम के खिलाफ बाड़मेर जिले में मारपीट और लूट सहित कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिससे उसके अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया जा सके.