बाड़मेर. कोरोना महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हैं. साथ ही इस महामारी का डटकर का मुकाबला कर रहे हैं. इस बीच लोग अपने ही अंजाद में त्योहार में मना रहे हैं.
बात दें कि आज यानी सोमवार को 24वां तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती को जैन समाज के लोगों ने जोश और उत्साह के साथ मनाया. लोगों ने अपने अपने घरों में ताली, थाली, झालर और शंख बजाकर महावीर जयंती मनाई. लोगों ने कोरोना से आमजन को बचाने के लिए जुटे कोरोना फाइटर्स जैसे डॉक्टर, पुलिस, जिला प्रशासन और मीडिया के लोगों का तिलक और माला पहनाकर अभिनंदन किया.
देशभर में लॉकडाउन से विकट हालात हैं. ऐसे में भगवान महावीर को मानने वाले लोगों ने अपने-अपने घरों में ही इस खास दिन को मनाया. लोगों ने शंख और थाली बजाकर इस संकट की घड़ी में भगवान के साथ को अभिवादन किया. सरहदी बाड़मेर में जैन धर्मावलंबियों ने जैनम ज्योति पताकाओं को फहराकर अपनी खुशी प्रकट की.
कोरोना के इस मुश्किल की घड़ी में दिन-रात सेवा में लगे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन जिला कलेक्टर विश्राम मीणा एसपी आनंद शर्मा इसके साथ कई डॉक्टर पत्रकारों और पुलिसकर्मियों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर बहुमान किया.
बता दें हर साल महावीर जयंती का पर्व देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दौरान जैन समाज के लोग कई तरह के आयोजन करते हैं. इसके साथ ही भव्य शोभायात्रा और झांकियां भी शहरभर में निकाली जाती है. लेकिन इस बार घरों में ही अपने अंदाज में ये पर्व मनाया गया.